TRENDING TAGS :
भेड़ियों ने दंपती पर किया हमला, खा गये शरीर का आधा भाग, गुस्साएं ग्रामीणों ने तोड़ी एसडीओ की गाड़ी
Bahraich Wolf Terror: कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकरी गांव के बाहर सो रहे दंपती पर भेड़ियों के झंड ने हमला कर दिया। हमले में दंपती की ही मौत हो गयी।
Bahraich Wolf Terror
Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भेड़ियों के हमलों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकरी गांव के बाहर सो रहे दंपती पर भेड़ियों के झंड ने हमला कर दिया। हमले में घायल दंपती की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव लेकर घर चले गये। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। वन विभाग के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों लेकर वन विभाग के अफसरों को दौड़ा लिया और एसडीओ का वाहन भी तोड़ दिया। भेड़ियों के हमलों के कारण दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को गांव में घुसने ही नहीं दिया।
खेत की रखवाली करने गये थे दंपती
मंझारा तौकली गांव में रहने वाले 75 साल के खेदन पत्नी के साथ गांव के बाहर खेत की रखवाली के लिए गये थे। रोजाना की तरह रात में खाना खाने के बाद दंपती खेत चला गया। मंगलवार सुबह जब काफी देर के बाद भी दंपती घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। वह खेत पहुंचे जहां दोनों के शव पड़े हुए थे। भेड़िये शवों के ऊपरी हिस्से को खा चुके थे।
वहीं मौके पर भेड़ियों के हमले में मीना देवी, सेबरी और धनपतिया घायल हो गयी थीं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने के बाद वन विभाग के एसडीओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम को देखते ही ग्रामीण भड़क गये और डंडा लेकर टीम को दौड़ा लिया।
गुस्साएं ग्रामीणों ने एसडीओ की गाड़ी पर भी हमला किया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। वन विभाग की टीम ने भाग कर अपनी जान बचायी। दंपती की मौत के बाद भड़के ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को गांव में घुसने नहीं दिया। दो दिन पहले एक भेड़िये की मारे जाने के बाद ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन फिर दंपती पर हमला कर भेड़ियों ने अपना आतंक कायम कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!