TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में भेड़िए की मौत, आदमखोर होने की जताई जा रही आशंका
Bahraich News: बहराइच के कैसरगंज तहसील अंतर्गत मंझारा तौकली गांव में एक भेड़िया संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। आशंका है कि यह वही आदमखोर भेड़िया हो सकता है जिसने इलाके में दहशत फैलाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Bahraich News: जनपद के कैसरगंज तहसील अन्तर्गत ग्राम मंझारा तौकली में उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों के पास एक भेड़िया मृत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।भेड़िए की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृत मिला यह वही भेड़िया हो सकता है जिसने बीते 20 दिनों से पूरे इलाके में आतंक मचा रखा था। बताया जाता है कि इस दौरान भेड़िए के हमलों में अब तक चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था और लोग बच्चों को घर से बाहर भेजने से डरने लगे थे।
ग्रामीणों का भी मानना है कि मृत मिला भेड़िया संभवतः वही आदमखोर जानवर है, जिससे इलाके के लोग परेशान थे। हालांकि वन विभाग का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत के कारणों और पहचान को लेकर कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी।गौरतलब है कि इसी क्षेत्र का दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को दो हिंसक जानवर भी दिखाए दिए थे। उस समय उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि दिखाई देने वाले जानवर भेड़िया ही हैं या सियार। लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि आदमखोर भेड़िया यदि पकड़ा जाए तो ठीक, अन्यथा उसे शूट करने से भी गुरेज़ न किया जाए।
भेड़िए की मौत से जहाँ ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है, वहीं वन विभाग की टीमें अभी भी चौकसी बरते हुए इलाके की निगरानी कर रही हैं। विभाग का कहना है कि यदि मृत भेड़िया वही आदमखोर साबित होता है तो यह इलाके के लिए बड़ी राहत होगी, लेकिन यदि नहीं, तो लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!