×

Bahraich News: डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Bahraich News: अल्पवयस्क बैरक के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पाया कि छह महीने पहले कॉपियों की जांच की गई थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि अध्ययन के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 May 2025 9:01 AM
Bahraich DM Monica Rani
X

डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण  (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण में पाकशाला, महिला और किशोर बैरक के साथ-साथ अन्य बैरक और मुलाकात स्थल की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया।

महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निरुद्ध महिला बंदियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाए और स्टाफ नर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महिला बंदियों में ओडीओपी योजना के तहत गेहूं के डंठल से निर्मित कलाकृतियों के प्रति रुचि बढ़ाई जाए और इच्छुक बंदियों को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वे जेल से बाहर निकलकर स्वावलंबी बन सकें और अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखा सकें। अल्पवयस्क बैरक के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पाया कि छह महीने पहले कॉपियों की जांच की गई थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि अध्ययन के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

अन्य बैरकों का भी निरीक्षण

डीएम व एसपी ने अन्य बैरकों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि निरूद्ध बन्दियों को पेंटिंग, प्लंबरिंग, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जाय। जेल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने भर्ती 18 बन्दियों की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई व्यवस्था को देखा तथा बन्दियों के लिए तैयार किये गये भोजन दाल, सब्ज़ी रोटी की गुणवत्ता का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि बन्दियों को निर्धारित मात्रा व मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाय।

पानी की सप्लाई

पेयजल की व्यवस्था के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि आर.ओ. प्लान्ट लगा है जिसके माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि कारागार में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की नियमित चेकिंग कराई जाए और उनके प्रयोग की विधिवत जानकारी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार कुछ लोगों को ट्रेनिंग भी दिलायें। डीएम ने सोलर प्लान्ट, जेल सुरक्षा, जल निकासी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!