Bahraich News: विधायक सुरेश्वर सिंह ने शूटिंग में जीते दो मेडल, जिले के 7 खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

Bahraich News: दिल्ली में आयोजित 28वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सुरेश्वर सिंह ने 50 मीटर प्रोन .22 राइफल सीनियर मास्टर कैटेगरी में गोल्ड और जनरल ग्रुप में सिल्वर मेडल हासिल किया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 28 July 2025 7:14 PM IST
Bahraich News: विधायक सुरेश्वर सिंह ने शूटिंग में जीते दो मेडल, जिले के 7 खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान
X

विधायक सुरेश्वर सिंह ने शूटिंग में जीते दो मेडल  (photo: social media )

Bahraich News: जनपद बहराइच ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यहां के 7 खिलाड़ियों ने प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नया इतिहास रचा है। सबसे खास बात यह रही कि महसी क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने खुद भी प्रतियोगिता में भाग लेकर दो मेडल जीते।

दिल्ली में आयोजित 28वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सुरेश्वर सिंह ने 50 मीटर प्रोन .22 राइफल सीनियर मास्टर कैटेगरी में गोल्ड और जनरल ग्रुप में सिल्वर मेडल हासिल किया। वे आज़ादी के बाद इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले विधायक बन गए हैं।

उनके साथ बहराइच के खिलाड़ी सरदार गगनदीप सिंह, मनमोहन सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह व गुनदीप सिंह भी प्रतियोगिता में चमके। भूपेंद्र प्रताप सिंह को गोल्ड मेडल मिला, जबकि अखंड प्रताप सिंह ने 12 बोर ट्रैप शूटिंग में 10वां स्थान प्राप्त कर प्री-स्टेट में क्वालीफाई किया।

मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

कोच अनिल कुमार पाल और नरेंद्र सक्सेना के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महसी विधायक के नेतृत्व में यह उपलब्धि बहराइच के खेल इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रही है।


जनपदवासियों में उत्साह का माहौल है। समाज के कई वर्गों ने विधायक को शुभकामनाएं दी हैं। राजनीतिक, सामाजिक और खेल क्षेत्रों में सामंजस्य का जो उदाहरण सुरेश्वर सिंह ने पेश किया है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।



1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!