Bahraich News: बहराइच में ट्रैक्टर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 10 ट्रैक्टर बरामद

Bahraich News: बहराइच पुलिस ने ट्रैक्टर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार किया है। अब तक गिरोह से जुड़े कुल 10 ट्रैक्टर बरामद किए जा चुके हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 18 Sept 2025 10:05 PM IST (Updated on: 18 Sept 2025 10:12 PM IST)
Bahraich News: बहराइच में ट्रैक्टर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 10 ट्रैक्टर बरामद
X

Bahraich News

Bahraich News: पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में थाना मूर्तिहा पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रैक्टर धोखाधड़ी करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड दुर्गेश सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी तुलसीपुर मांझा पूरे डाली, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को रुपईडीहा-नानपारा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर किसानों से ट्रैक्टर किराए पर लेकर पैसे न देने और ट्रैक्टर वापस न करने के तीन मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस की विवेचना में खुलासा हुआ कि दुर्गेश सिंह अपने साथियों कुलदीप सिंह, सुभाष कुमार और रामजी शर्मा के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर ट्रैक्टर मालिकों से ट्रैक्टर फाइनेंस करवाता था। बाद में रेलवे में ठेके पर काम के नाम पर ट्रैक्टर किराए पर लेता और कुछ समय किराया देने के बाद भुगतान बंद कर देता। इसके बाद फर्जी आरसी तैयार कर उन ट्रैक्टरों को बेच देता था। इस गैंग की करतूतों से कई किसान ठगी का शिकार हुए।

पुलिस ने पहले ही इस गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार कर सात ट्रैक्टर बरामद कर जेल भेज दिया था। पुलिस को लगातार गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर तीन और ट्रैक्टर बरामद किए।पुलिस के अनुसार अब तक कुल 10 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं, जो बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर और बाराबंकी से संबंधित हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!