TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर आत्मदाह केस: दरोगा के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी, हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती
Balrampur News: बलरामपुर आत्मदाह केस में पुलिस अब आरोपी दरोगा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। हाईकोर्ट ने जांच में देरी पर नाराज़गी जताई और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के गैड़ास बुजुर्ग आत्मदाह प्रकरण में बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस अब आरोपी दरोगा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है। शासन से अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद विवेचना अंतिम चरण में है। यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में तब आया जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर नाराज़गी जताई और पुलिस को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए।
मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा राधेश्याम राय के नेतृत्व में चल रही है। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और संभावना है कि नवंबर के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। शासन ने 24 अक्टूबर 2025 को दरोगा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत की गई। अदालत ने सोमवार को हुई सुनवाई में शासन की प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जताते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि यह मामला तब चर्चा में आया था जब गैड़ास बुजुर्ग थाने के सामने दलित राम बुझारत ने आत्मदाह कर लिया था।
परिजनों ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार कनौजिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच SIT को सौंपी गई थी, जिसने दरोगा को नामजद आरोपी बनाया था।करीब 14 महीने तक धीमी गति से चली जांच अब रफ्तार पकड़ चुकी है। फिलहाल आरोपी दरोगा पवन कुमार कनौजिया अंतरिम जमानत पर हैं और आईजी कार्यालय देवीपाटन मंडल में तैनात हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट दाखिल होते ही उनके खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संभावना प्रबल है।इस बीच, हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस और शासन दोनों स्तरों पर मामले की निगरानी तेज कर दी गई है ताकि न्यायिक प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


