Balrampur News: स्वास्थ्य मेले में 2402 मरीजों का निःशुल्क उपचार

Balrampur News: रविवार को हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 2402 मरीजों का उपचार, मुफ्त दवाएं और जांच सुविधाएं दी गईं, लोगों ने सराहा।

Pawan Tiwari
Published on: 24 Aug 2025 5:51 PM IST
2402 patients receive free treatment at health fair
X

 स्वास्थ्य मेले में 2402 मरीजों का निःशुल्क उपचार (Photo- Newstrack)

Balrampur News: जनपद में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया। जिले के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ लगे इन मेलों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छुट्टी के दिन भी लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में मरीजों का पंजीकरण और उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने महुआ बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले किसी भी मरीज को बाहर की दवा या जांच न लिखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी दवाएं और जांच सेवाएं मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएं, ताकि लोग बेवजह भटकने से बच सकें।

आयोजित मेलों में कुल 2402 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। इनमें 991 पुरुष, 798 महिलाएं और 613 बच्चे शामिल रहे। मेले में मरीजों के लिए रक्तचाप और मधुमेह की जांच, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, महिला एवं प्रसूति सेवाएं, बाल रोग परामर्श, परिवार नियोजन और पोषण संबंधी जानकारी के साथ-साथ सामान्य रोगों की जांच एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों की जांच पर जोर दिया गया, ताकि समय रहते रोगों की पहचान और उपचार किया जा सके।

इस मौके पर सीएचसी गैंडास बुजुर्ग के अधीक्षक डॉ. शोएब अहमद सहित महुआ बाजार पीएचसी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है, क्योंकि इससे उन्हें निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं घर के पास ही मिल जाती हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!