TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर सीएमओ ने पचपेड़वा सीएचसी का औचक निरीक्षण, 11 कर्मचारी गैरहाजिर, सभी का रोका वेतन
Balrampur News: अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर सीएमओ ने नाराजगी जताई और स्टाफ को मरीजों के साथ संवेदनशीलता से पेश आने, समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज व सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
बलरामपुर सीएमओ ने पचपेड़वा सीएचसी का औचक निरीक्षण, 11 कर्मचारी गैरहाजिर, सभी का रोका वेतन (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पचपेड़वा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को बड़ी लापरवाही मिली, जहां कुल 11 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।
निरीक्षण में ओम प्रकाश (चपरासी), सीताराम (कुक), अनूप कुमार पाण्डेय (बीएचडब्ल्यू), रामलखन, शोभित श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन), पीयूष सक्सेना (वरिष्ठ सहायक), उर्मिला यादव, दीपक कुमार, महेंद्र रावत, अंजली (स्टाफ नर्स) और अखिलेश कुमार (ओटीएस) गैरहाजिर मिले। सीएमओ ने केंद्र के अधीक्षक डॉ. विजय कुमार को तत्काल सभी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर सीएमओ ने नाराजगी जताई और स्टाफ को मरीजों के साथ संवेदनशीलता से पेश आने, समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज व सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण, प्रसूति और आपातकालीन सेवाओं, टीकाकरण कक्ष और लैब की भी जांच की।
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने स्पष्ट कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और डॉ. गयासुद्दीन भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!