Health Worker News: चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने नवनियुक्त अधिकारियों से की ​मुलाकात

Lucknow News: शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की।

Shubham Pratap Singh
Published on: 1 Aug 2025 7:21 PM IST
Lucknow News
X

Medical Health Federation Uttar Pradesh Meets New CMS And MS

Lucknow News: पूरे प्रदेश के सबसे ज्यादा बेड वाले जिला अस्पताल लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के शीर्ष पदों में हाल ही में बड़े फेरबदल किए गए। जहां अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर डॉक्टर देवा​शीष शुक्ला को नया पदभार दिया गया। वहीं गत आठ वर्ष से अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक का पद संभाल रहे हिमांशु चतुर्वेदी को नया पदभार देते हुए अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अस्पताल में दोनों नए अफ्सरों की तैनाती के बाद कर्मचारियों में बहोत खुशी है। जिसके तहत चिकित्सा स्वास्थ्य महांसघ के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों से मुलाकात कर अस्पताल और कर्मचारियों के विकास के बारे में चर्चा की।

शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि दोनों ही अधिकारियों का अनुभव अस्पताल में लंबे समय का है। इसका फायदा मरीजों और कर्मचारियों दोनों को पूर्ण रूप से मिल सकेगा। चिकित्सालय सुचारु व प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए सभी कार्मिकों, चिकित्सकों एवं अधिकारियों को साथ लेकर चलना अत्यंत आवश्यक है। जिसकी दक्षता दोनों ही अधिकारियों में है। सामूहिक सहयोग और समन्वय से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार संभव है। दोनों अधिकारियों से मुलकात के समय अध्यक्ष कपिल वर्मा और को कोषाध्यक्ष शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!