Lucknow News: हर डॉक्टर्स को इमरजेंसी मैनेजमेंट आना जरूरी

Lucknow News: कहर दिनों से चल रहे डॉक्टरों की ट्रेनिंग ख़तम हुई । इमरजेंसी ट्रेनिंग देने से मरीजों को इलाज में फायदा मिलेगा।

Shubham Pratap Singh
Published on: 20 July 2025 6:03 PM IST
Lucknow News
X

Doctors In Emergency Completed Their Training

Lucknow News: बलरामपुर अस्‍पताल में चार दिन पहले “डि‍स्ट्रिक्‍ट हॉस्पिटल फिजिशियन ट्रेनिंग” इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप रविवार को खत्म हो गई है। डॉक्टरों को इसमें इमरजेंसी में मरीजों के इलाज और उनके उपचार के लिए ट्रनिंग दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि सभी डॉक्‍टर्स को इमरजेंसी मैनेजमेंट में अपडेट रहना जरूरी है। डॉक्‍टर किसी भी स्‍पेशलिटी के हों, इमरजेंसी मैनेजमेंट जानना सबके लिए आवश्‍यक है। अस्‍पताल में, घर में और आस पड़ोंस में कहीं भी इमरजेंसी सिचुएशन आ सकती है। इसके लिए सभी डॉक्‍टर्स को इमरजेंसी मैनेजमेंट से अपडेटेड रहना है। बलरामपुर हॉस्पिटल में रविवार को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने यह बात कही।

डॉ. नरेन्‍द्र ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े सभी लोगों को इमरजेंसी मैनेजमेंट से अपडेट रहना महत्‍वपूर्ण है। इमरजेंसी में मरीज और उनके परिजन उम्‍मीद करते हैं कि डॉक्‍टर हमारी मदद करेंगे। भले ही आप किसी भी स्‍पेशलिटी के हों। यह ट्रेनिंग बहुत महत्‍वपूर्ण है। इस ट्रेनिंग से इमरजेंसी में ट्रॉमा, कार्डियक अरेस्‍ट, स्‍नेक बाइट, प्‍वाय‍जनिंग के मरीजों के बेहतर इलाज में काफी मदद मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सीएमओ ने ट्रेनिंग कराने वाली संस्‍था ईएमआरआई के विशेषज्ञों से कहा कि जिले में सभी डॉक्‍टर्स को भी ये ट्रेनिंग दी जाय और हर 6 माह में रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी मिले। इससे इमरजेंसी में मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी।

इस मौके पर बलरामपुर अस्‍पताल के सीएमएस डॉ. एके वर्मा ने भी इमरजेंसी केयर व इमरजेंसी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से इस इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें में लखनऊ जिले के विभिन्‍न सरकारी अस्‍पतालों में तैनात 26 डॉक्‍टर्स ने हिस्‍सा लिया। ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से मुख्‍य रूप से डॉ. रवीन सिंह, डॉ. राजा नरसिंह राव, ले. कर्नल डॉ. संदीप, डॉ. राजा भारत, डॉ. दाउद हुसामी, व अन्‍य विशेषज्ञों की टीम ने डॉक्‍टर्स को इमरजेंसी मैनेजमेंट की र्टेनिंग दी आई और इमरजेंसी में इलाज की बारीकियों से अवगत कराया।

ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के इमरजेंसी मेडिसिन लर्निंग सेंटर (EMLC) विभाग के डॉ. दाउद हुसामी ने बताया कि चार दिवसीय ट्रेनिंग में प्रमुख रूप से ट्रॉमा मैनेजमेंट, बेसिक लाइफ सपोर्ट, एडवांस लाइफ सपोर्ट, बेसिक एयरवे मैनेजमेंट, एडवांस एयरवे मैनेजमेंट, इंडो ट्रैकियल इंटुबेशन, एसटीएमआई मैनेजमेंट, हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्‍ट, स्‍नेक बाइट प्‍वायजनिंग, चेस्‍ट एक्‍सरे ईसीजी, बर्न मैनेजमेंट आदि के बारे में विस्‍तार से ट्रेनिंग दी गई।

सीएचसी मोहनलालगंज के डा. भारतेन्‍दु प्रकाश ने बताया कि यह ट्रेनिंग इमरजेंसी केयर के लिए जानकारी बढ़ाएगी और इससे इमरजेंसी में इलाज के लिए काफी मदद मिलेगी। वही सीएचसी गोसाईंगंज के डॉ. विनय शंकर पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग में दी गई जानकारी से इमरजेंसी मैनेजमेंट में काफी मदद मिलेगी।

यूसीचएसी इंदिरा नगर की डॉ. सौम्‍या सिंह ने बताया कि इससे काफी सीखने को मिला। इसे मरीजों में कैसे अप्‍लाई करेंगे यह प्रैक्टिकली समझने का मौका मिला।

स्‍नेक बाइट, चेस्‍ट पेन व टॉमा मैनेजमेंट के लिए ट्रेनिंग जरूरी

सीएचसी माल से डॉ. मोहम्‍मद आमिर ने कहा कि सीएचसी में इमरजेंसी मैनेजमेंट के लिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण है विशेष तौर पर स्‍नेक बाइट, चेस्‍ट पेन व टॉमा केसेज मैनेजमेंट में महत्‍वपूर्ण जानकारी मिली।

बलरामपुर अस्‍तपाल के डॉ. मनीष श्रीवास्‍तव ने बताया कि डिस्ट्रिक्‍ट और कम्‍युनिटी हॉस्पिटल में मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट के लिए यह ट्रेनिंग बहुत महत्‍वपूर्ण है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!