Lucknow News: 30 डॉक्टरों की भर्ती में मिले महज 7 विशेषज्ञ

Lucknow News: एनएचएम की बिड में महज सात विशेषज्ञ सेवाएं देने को राजी हुए हैं। इसमें दो रेडियोलॉजिस्ट समेत पांच अन्य डॉक्टर हैं। अफसरों का कहना है, बिड में चयनित हुए डॉक्टरों को जॉइन करने के लिए बुलाया जा रहा है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 15 July 2025 6:23 PM IST
Doctors Recruitment For Lucknow Chc
X

Lucknow News: एनएचएम की बिड में मिले महज सात विशेषज्ञ अभी तक सेवाएं देने को राजी हुए हैं। इसमें दो रेडियोलॉजिस्ट समेत पांच अन्य डॉक्टर हैं। हालांकि जॉइंन करने के लिए विशेषज्ञों पास अभी 1 दिन का मौका है। अफसरों का कहना है बिड में चयनित हुए डॉक्टरों को जॉइंन करने के लिए बुलाया जा रहा है।

एनएचएम की बिड में लखनऊ को 30 विशेषज्ञ मिले हैं। इसमें छह रेडियोलॉजिस्ट मिले हैं। इसमें पांच को सीएचसी पर तैनात किया जाएगा, जबकि एक रेडियोलॉजिस्ट को लोकबंधु अस्पताल में तैनात किया जाएगा। बेहोशी, ईएनटी, जनरल सर्जन के एक-एक डॉक्टर मिले हैं। पांच फिजिशियन, सात गाइनकोलॉजिस्ट, पांच बाल रोग विशेषज्ञ, दो अस्थि रोग विशेषज्ञ, एक-एक माइक्रोबॉयोलाजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट मिले हैं। विशेषज्ञ न होने से अस्पताल व सीएचसी में जांच का संकट है। मरीजों को जांच के लिए निजी केंद्र पर जाना पड़ रहा है। बिड के जरिये आए दो रेडियोलॉजिस्ट ने जॉइंन करने की हामी भरी है। इसमें एक रेडियोलॉजिस्ट को नियु​क्ति पत्र देकर लोकबंधु अस्पताल जॉइंन करने के लिए भेजा गया है। जबकि चिनहट सीएचसी के रेडियोलॉजिस्ट ने जॉइंन करने के लिए अपना आवेदन भेजा है। वहीं एक एमडी मेडिसिन व जनरल सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ ने जॉइंन कर लिया है।

डॉक्टरों की कमी से घीरे-धीरे मिलेगी राहत

सीएमओ डॉ.एनबी सिंह का कहना है डॉक्टराें के जॉइन करने की अंतिम ति​थि 28 जुलाई है। इससे पहले सभी डॉक्टरों को अपने दस्तावेज सीएमओ आफिस आकर जमा करने होंगे। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्र​क्रिया से फिलहाल मरीजों के इलाज,सर्जरी समेत जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसके साथ ही समय-समय पर यह भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। ताकि ​सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सके और रिक्त पद भरे जा सके।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!