TRENDING TAGS :
Hardoi News: मुख्य चिकित्साधिकारी ने 11 डॉक्टरों को कई प्रभार किए आवंटित, तात्कालिक प्रभार ग्रहण करने के निर्देश
Hardoi News: चिकित्सा अधिकारी से लेकर उप चिकित्सा अधिकारी व अपर चिकित्सा अधिकारी तक को कार्यभार आवंटित किए गए हैं साथ ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद तत्व संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित को उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने 11 डॉक्टरों को कई प्रभार किए आवंटित (photo; social media )
Hardoi News: हरदोई स्वास्थ्य विभाग में 11 डॉक्टरो को प्रभार आवंटित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी डॉक्टरों को आवंटित प्रभार का पदभार ग्रहण करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जनपद में 11 डॉक्टरो को स्वास्थ्य महकमे से संबंधित कार्यभार आवंटित किए गए हैं। चिकित्सा अधिकारी से लेकर उप चिकित्सा अधिकारी व अपर चिकित्सा अधिकारी तक को कार्यभार आवंटित किए गए हैं साथ ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद तत्व संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित को उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई द्वारा डॉक्टर को कार्यभार आवंटित करने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि हरदोई में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अब पहले से और बेहतर होगी। हरदोई में स्वास्थ्य विभाग लगातार सवालों के घेरे में रहता है। स्वास्थ्य संबंधित लगातार शिकायतें भी अधिकारियों को प्राप्त होती हैं। जिलाधिकारी भी कई बार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नाखुश नजर आ चुके हैं।
यह प्रभार हुए डॉक्टरों को आवंटित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई द्वारा डॉक्टर अरविंद सचान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएमएमडी भंडार पीसीपीएनडीटी, क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट, ट्रांसपोर्ट, प्रोटोकॉल और आरसीएच का प्रभार आवंटित किया गया है।डॉक्टर मनोज कुमार सिंह चिकित्सा अधिकारी को सहायक अधिकारी पीसीपीएनडीटी, क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट, अधीक्षक सीएचसी संडीला, नोडल दिव्यांग का प्रभार आवंटित किया गया है,डॉक्टर शरद वैश्य उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निश्चेक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर, आरबीएसके, आरकेएसके, नोडल जन्म मृत्यु का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सर्वेलेंस अधिकारी एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉक्टर नोमानुल्लाह उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉ रामकृष्ण सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी बजट प्लान का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉ पंकज मिश्रा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अधीक्षक सीएचसी बावन एवं नोडल अधिकारी एनसीडी का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉक्टर विनीत तिवारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी बेहंदर एवं चिकित्सा अधिकारी जेल एवं पुलिस चिकित्सालय का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉ जितेंद्र कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अधीक्षक सीएचसी पिहानी, सहायक सीएमएमडी भंडार, नोडल आयुष्मान एवं प्रभारी जिला कुष्ठ अधिकारी का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉ अभिमन्यु चौधरी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय अन्नदाता निवारण कार्यक्रम का प्रभार आवंटित किया गया है, डॉ अरविंद कुमार मिश्रा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अधीक्षक सीएचसी भरावन एवं सहायक नोडल आरसीएच,नोडल कोर्ट केस का प्रभार आवंटित किया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge