TRENDING TAGS :
Hardoi News: AC केबिन से नहीं, जमीनी हकीकत से काम करते हैं DM अनुनय झा; मेडिकल कॉलेज और नाले का किया औचक निरीक्षण
Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा की कार्यशैली को देख हरदोई के लोग काफी प्रसन्न हैं। हरदोई जनपद के लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी अनुनय झा के जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अब काम और बेहतर होने लगा है।
एसी केबिन से नहीं, जमीनी हकीकत से काम करते हैं जिलाधिकारी अनुनय झा (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई में नवागंतुक जिला अधिकारी अनुनय झा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अधिकारियों को अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए थे।जिला अधिकारी अनुनय झा उन जिलाधिकारी में से नहीं है जो ऐसी केबिन में बैठकर जनपद में विकास कार्यों की हकीकत को परखते है, यह वह जिलाधिकारी है जो जमीन पर उतरकर जनपद में विकास के कार्यों की समीक्षा स्वयं करते हैं और अधिकारियों को समय देकर कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करते हैं।
जिलाधिकारी अनुनय झा की कार्यशैली को देख हरदोई के लोग काफी प्रसन्न हैं। हरदोई जनपद के लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी अनुनय झा के जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अब काम और बेहतर होने लगा है। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की जोड़ी जनपद में बहुत बेहतर कार्य कर रही है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जब से जनपद का कार्यभार ग्रहण किया है तब से कई बार अलग-अलग क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर चुके हैं साथ ही अधिकारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।
न्यूज़ ट्रैक की खबर का संज्ञान लेते हुए दिए निर्देश
जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरुवार को हरदोई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। काफी देर तक जिलाधिकारी हरदोई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते रहे साथ ही खामियों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे।जिलाधिकारी अनुनय झा ने न्यूज़ ट्रैक की खबर का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया और जल्द से जल्द सभी सीसीटीवी को दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किये। जिलाधिकारी ने एक्स-रे मशीन की खराबी को देख नाराजगी व्यक्त की और अगले शुक्रवार तक एक्सरे मशीन को दुरुस्त करने को कहा साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वह स्वयं एक्सरे कराने शुक्रवार को आएंगे और मशीन ठीक नहीं मिली तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी।जिला अधिकारी ने शहर में चल रहे है नाले के निर्माण का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नाले का भी निरीक्षण किया खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य में लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए। एक दिन में जिलाधिकारी ने दो निरीक्षक कर जनपद में अपने कार्यशैली को स्पष्ट कर दिया है। जनपद के लोगों ने भी जिलाधिकारी की कार्यशैली को काफी पसंद किया और कहा कि अनुनय झा के हरदोई जिला अधिकारी के पद पर रहते हुए विकास कार्य बिना किसी भ्रष्टाचार के हो सकेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge