Sonbhadra News: CMO के औचक निरीक्षण में मेडिकल ऑफिसर सहित तीन मिले नदारद, ब्लड बैंक में मिली खामियां

Sonbhadra News: सबसे पहले सीएमओ पीपीसी राबर्ट्सगंज पहुंचे। तैनात स्टाफनर्स कुमकुमलता का उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना हुआ था लेकिन वह सेंटर से नदारद थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 July 2025 6:31 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जांची। इस दौरान जहां पीपीसी सेंटर से एक स्टाफ नर्स उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर नदारद मिलीं। वहीं, ब्लड बैंक से मेडिकल आफिसर सहित दो नदारद पाए गए। अनुपस्थिति अवधि का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए, उनसे स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया।

हिदायत दी गई कि संतोषजनक जवाब मिलने पर ही रोके गए वेतन के आहरण की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। ब्लड बैंक के ड्यूटी रोस्टर और संग्रहित ब्लड बैंक के रखरखाव में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सेंटर प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और आइंदा ऐसी स्थिति पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

सबसे पहले सीएमओ पीपीसी राबर्ट्सगंज पहुंचे। तैनात स्टाफनर्स कुमकुमलता का उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना हुआ था लेकिन वह सेंटर से नदारद थी। लेबर रूम रजिस्टर के निरीक्षण में पाया गया कि एक 23 वर्षीय प्रसूता को शनिवार को ही डिस्चार्ज किया गया था लेकिन डिलीवरी रजिस्टर में उसका आधार नंबर, बैंक एकाउंट डिटेल, आशा का नाम और मोबाईल नंबर आदि विवरण अंकित नहीं किया गया था।

सीएमओ ने माना कि इसके अभाव में उसका जननी सुरक्षा का लाभांश दिया जाना संभव नहीं है। इसके लिए उन्होंने मौजूद मिली स्टाफनर्स को चेतावनी जारी की। वहीं, स्टाफनर्स कुमकुमलता के संबंध में सेंटर प्रभारी को सीएमओ ने निर्देशित किया कि उनका गैरहाजिरी के बाबत स्पष्टीकरण लिया जाए और सही जवाब मिलने पर ही निरीक्षण दिवस का वेतन आहरति किया जाए।

यहां के बाद सीएमओ ब्लडबैंक पहुचें। ब्लड बैंक के प्रभारी डा. अशोक कुमार मौजूद मिले। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया तो पता चला कि मेडिकल आफिसर डा. शुभम बगैर किसी सूचना के दो दिन से अनुपस्थित हैं। वार्डब्वाय अनिल कुमार भी नदारद मिले। इस पर सीएमओ ने ब्लड बैंक के प्रभारी को निर्देशित किया कि दोनों का का अनुपस्थित अवधि का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया जाए। समुचित स्पष्टीकरण के उपरांत ही रोके गए वेतन के आहरण के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

ब्लडबैंक के ड्यूटी रोस्टर को मंगाया तो पता चला कि माह जून 2025 से रोस्टर व्यवस्था लागू है लेकिन जुलाई माह का ड्यूटी रोस्टर नहीं बना है। सीएमओ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एक गंभीर अनियमितता है। उन्होंने इसको लेकर ब्लडबैंक प्रभारी को चेतावनी भी दी। ब्लड बैंक स्टोरेज का निरीक्षण किए जाने पर, संग्रहित ब्लड बैग के उचित रख-रखाव में लापरवाही की स्थिति मिली। इस पर भी नाराजगी जताते हुए सीएमओं ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और रख-रखाव व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया।

यहां के बाद सीएमओ अर्बन पीएचसी सेंटर राबर्ट्सगंज पहुंचे। सेंटर में सभी व्यवस्थाएं संचालित औरं ठीक-ठाक पाई गईं। इस पर संतोष जताते हुए सीएमओ ने व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!