TRENDING TAGS :
Lucknow News: दो लाख के गबन की जांच की आंच में प्रमुख सचिव को खुद लिख दिया पत्र
Lucknow News: अलीगंज सीएचसी पर मरीजों से भर्ती और इलाज के लिए मरीजों से लिए जा रहे थे पैसे
CHC Aliganj Doctors Were Taking Money For Admission Of Patient
Lucknow News: अलीगंज सीएचसी में यूजर चार्ज के रूप में मरीजों से वसूले गए दो लाख रुपए से ज्यादा के गबन के मामले विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रमुख सचिव की फटकार के बाद सीएमओ कार्यालय के अफसरों ने अलीगंज सीएचसी के कोषागार में रुपए जमा करवाए हैं।
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
सीएमओ की ओर से गबन के मामले में आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। करीब दो साल तक रुपया जमा न होने के गंभीर मामले में अफसर कार्रवाई से बच रहे हैं।
दो साल तक भर्ती मरीज से बेड की फीस जमा करवाई
अलीगंज सीएचसी में करीब दो साल तक डॉ. सोमनाथ पूर्व अधीक्षक रहे। उनके कार्यकाल में मरीजों के इलाज के लिए पंजीकरण पर्चा, भर्ती मरीज के बेड की फीस जमा करवाई गई, लेकिन वह रुपए सरकारी खाते में नहीं जमा करवाए गए। डॉ. सोमनाथ का मार्च में स्थानांतरण हो गया। उनकी जगह पर गुडंबा से डॉ. विनय कुमार सिंह अधीक्षक बनाए गए। डॉ. विनय ने जिम्मेदारी संभाली तो पता चला कि मरीजों से लिया गया यूजर चार्ज दो लाख रुपए से अधिक की धनराशि सरकारी कोष में नहीं जमा करवाई गई। उन्होंने अलीगंज सीएचसी से माल स्थानांतरित हो गए बाबू मत्युंजय, अलीगंज के वर्तमान संविदा बाबू विजय, फार्मासिस्ट श्रीश मिश्रा से जानकारी जुटाई, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में डॉ. विनय ने सीएमओ कार्यालय के अफसरों को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी, लेकिन वहां मामले को दबा दिया गया।
प्रमुख सचिव को पत्र लिख दिया
खुद की गर्दन फंसते देख बचाव के लिए डॉ. विनय सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को पत्र लिख दिया। प्रमुख सचिव की फटकार पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने एसीएमओ डॉ. बीएन यादव के नेतृत्व में कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू की। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने पूर्व अधीक्षक डॉ. सोमनाथ सिंह, बाबू मत्युंजय, संविदा बाबू विजय, फार्मासिस्ट श्रीश मिश्रा को तलब किया। समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद अफसरों ने आनन-फानन में सरकारी कोषागार में पूरा रुपया जमा करवाया। करीब दो साल का रुपया न जमा करने के मामले में सीएमओ ने अभी अलीगंज सीएचसी के किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सारा रुपया कोषागार में जमा कर दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!