TRENDING TAGS :
Lucknow News: 30 साल से दबा रखा था आबकारी का पैसा
Lucknow News: शासन के आदेश के बाद पुराने बकायेदारों से आबकारी करेगा करीब पांच करोड़ की वसूली
Lucknow News: जिला आबकारी विभाग ने 100 पुराने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के उपर उनके 5 करोड़ से ज्यादा की रकम का बकाया है। इसके लिए इन सभी के नाम की आरसी काट दी गई है। जिसके बाद अब पूरे राजधानी में आबकारी विभाग की टीम इनके घर पहुंचेगी और पुरानी बकाया राशि की वसूली होगी।
सेक्टर वाइज बनेगी सूची
शासन की ओर से आए इस आदेश के बाद अब जिला आबकारी अधिकारी समेत राजधानी के सभी आबकारी निरीक्षकों ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पूराने सभी बकायेदारों की सूची सेक्टर वाइज तैयार हो रहे है। ताकि वसूली की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
घर ढूंढ़ने में करनी होगी जद्दोजहद
जानकारी के अनुसार विभाग में बन रही इस सूची में कई ऐसे हैं जिनके नाम तो हैं। लेकिन, न ही इनका सही पता कागजों में मौजूद है, और न ही मोबाइल नंबर का अता-पता है। अब ऐसे में निरीक्षकों के लिए सबसे बड़ा संकट यह है कि इनके घर तक कैसे पहुंचा जाए।
काट दी गई है रिकवरी सर्टिफिकेट
जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार मामले में सभी लोगों के खिलाफ आरसी काट दी गई है। सभी की जानकारी तहसील के मद्द से निकाली जा रही है। ताकि इनकी पहचान हो से।
30 साल से ज्यादा पुराने बकाया
सूत्रों की माने तो विभाग द्वारा जारी हुई 100 लोगों की सूची में 30 साल से अधिक पुराने बकाया हैं। इनसे वसूली जानी वाली रकम तो कम थी। लेकिन, अब इनके बकाया राशि पर ब्याज लगाया जाएगा और पूरी राशि वसूली जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!