×

लखनऊ में नौकर ने पकाया चोरी का प्लान! अलमारी से 7.5 लाख रुपए उड़ाकर खरीद डाली जमीन, 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज में एक रसोइए ने मालिक की अलमारी से 7.5 लाख रुपये चुराकर जमीन खरीद ली। पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल की और रकम भी बरामद हुई। पुलिस ने IPC धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 July 2025 9:00 PM IST
Lucknow News
X

Cook Steals 7.5 Lakh from Employer Locker in Hazratganj Lucknow Police Buys Land Caught in 12 Hours

Lucknow News: अक्सर घरों में होने वाली चोरी की वारदातों के खुलासे के बाद घर का ही कोई सदस्य इन चोरी के पीछे की स्क्रिप्ट लिखने वाला कोई लेखक निकलता है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के बाद अब लोग अपने घर पर काम करने वाले नौकर आदि की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें घर के काम की पूरी जिम्मेदारी सौंपते हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक घर में खाना बनाने वाले नौकर ने चोरी की साजिश रची और मालिक की अलमारी से धीरे-धीरे 7.5 लाख की रकम पार कर दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने इस रकम से जमीन भी खरीद ली। मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नौकर ने बनाई चोरी की रणनीति, चाबी चुराकर की शुरुआत

ये पूरी घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के शालीमार ग्रैंड की है, जहां रहने वाले संदीप के घर में बतौर रसोइया काम कर रहा नीरज चौरसिया नाम का युवक घर के अंदरूनी हालातों से भली-भांति वाकिफ था। उसने बड़ी ही चतुराई से अलमारी की चाबी चुरा ली और कई हफ्तों तक धीरे-धीरे उसमें से नकदी निकालता रहा ताकि किसी को शक न हो। उसका मकसद बड़ी रकम इकट्ठा कर उसे जमीन में निवेश करना था।

अचानक अलमीरा से गायब हुए 5 लाख, मालिक ने दर्ज कराई शिकायत

बताया जाता है कि बीते 17 जुलाई को जब मकान मालिक संदीप को घर की अलमारी में 5 लाख रुपये की कमी दिखाई दी तो उन्हें शक हुआ और नौकर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नौकर के पास से 50 हजार की नकदी बरामद हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत हज़रतगंज थाने में मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी। हजरतगंज थाना पुलिस ने मामले में IPC की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस टीम लगाकर मामले की जांच शुरू की गयी।

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में हुआ खुलासा, चोरी की रकम से खरीदी जमीन

पुलिस ने मामले में तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए घर के रसोइया नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में नीरज ने माना कि वह कई दिनों से रुपये चुरा रहा था। उसने खुलासा किया कि इन पैसों से उसने जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल 7,56,400 रुपये बरामद किए, जिनमें 500, 200 और 100 के नोट शामिल थे। आरोपी नीरज ने ये पूरी रकम अलग-अलग जगहों पर छिपाई गई थी। हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह की टीम ने तेजी से काम करते हुए केवल 12 घंटे में नीरज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!