TRENDING TAGS :
कार शोरूम के बाहर खड़े होकर लोन दिलाने का झांसा देते... फिर ठगी की घटना को देते थे अंजाम, लखनऊ पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में वृन्दावन योजना के रहने वाले पीड़ित के साथ कार खरीदने के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 1.68 लाख की ठगी करने वाले विनोद कुमार नाम के एक शातिर अभियुक्त को हजरतगंज थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में वृन्दावन योजना के रहने वाले पीड़ित के साथ कार खरीदने के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 1.68 लाख की ठगी करने वाले विनोद कुमार नाम के एक शातिर अभियुक्त को हजरतगंज थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शातिर अभियुक्त मुंबई के शिरुर बालाजी अपार्टमेंट का रहने वाला है। बताया जाता है कि अभियुक्त फाइनेंस कम्पनी का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेता था और फिर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने के बाद हजरतगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
खराब सिबिल स्कोर वालों को टारगेट करता था आरोपी
इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि आरोपी कार शोरूम पर कार खरीदने आए खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को टारगेट करता था क्योंकि खराब सिबिल स्कोर होने से उन्होंने लोन नहीं मिलता, जिसकी वजह से वे अपने सपनों की कार नहीं पाते थे। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ग्राहकों को फोन कर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का दावा करके उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त फाइनेंस कंपनियों से लोन रिजेक्ट होने वाले ग्राहकों की लिस्ट शोरूम व फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों की मदद से प्राप्त करता था।
साढ़े 3 लाख कैश के साथ 84 लोन से जुड़े फर्जी कागज बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, शातिर ठग प्राप्त हुई सूची से ग्राहकों को अपना अलग-अलग नाम बताकर फोन करके लोन दिलाने का दावा करके झांसे में लेता था। बातों में आने वाले ग्राहकों के जरूरी दस्तावेज लेकर लोन एप्रूव होने की बात कहता, जिसके बाद ग्राहक से दस प्रतिशत कमीशन के साथ साथ दो किश्त एडवांस लेता था। इतना ही नहीं, काफी दिनों तक जब लोन से जुड़ी कोई अपडेट ग्राहक को नहीं मिलती तो वह फोन करके जवाब लेता लेकिन शातिर ठग उस ग्राहक का नंबर ब्लॉक करके दूसरे ग्राहक की तलाश में जुट जाता। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह का कहना है कि अभियुक्त के कब्जे से 3.50 लाख रुपए, दो मोबाइल, 1 पेन ड्राइव, 2 आधार, 84 लोन से जुड़े फर्जी कागज बरामद हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!