TRENDING TAGS :
Lucknow news: कूड़े का बिल 100 का और वसूली दो से तीन गुना!
Lucknow news: लखनऊ नगर निगम ने दिया कूड़ा उठाने का ठेका तय किया शुल्क लेकिन ठेका कंपनी के कर्मी ले रहे ज़्यादा पैसा और नहीं देते सरकारी बिल
Lucknow news: शहर में नगर निगम के टेंडर पर कूड़ा उठाने वाली ठेका कंपनियां या फिर यूं कहें इनके कर्मचारी अपने निर्धारित इलाकों से कूड़ा उठाने के नाम पर मनमाना दाम वसूल रही हैं। जबकि कंपनियों को इसके लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क लेने की ही अनुमति है। इसके बावजूद कई इलाकों में कूड़ा उठाने के नाम पर 200—300 रुपये तक वसूले जा रहा हैं। रीहायसी इलाकों में जहां लोग कम जागरुक हैं वहां पर वह बिना सवाल किए यह दाम दे भी दे रहे हैं।
कमता,गोमतीनगर जैसे इलाकों में भी है यही हाल है
शहर में पॉश इलाकों में नगर निगम के कई जोन के नाम हैं। इनमें से कुछ में धड़ल्ले से मनमाने तरीके से ठेकेदारों के कर्मियों द्वारा इस काम को किया जा रहा है। यहां किसी घर से 200 तो किसी घर से उससे ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।
विरोध करने पर कम वेतन की दुहाई !
कमता में ज्ञानविहार खंड में किराए के मकान पर रहने वाली अनुजा कमता में किराए के मकान में रहती हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी एक ओर दो से तीन दिन के अतंराल पर आती है। इसके कारण घर में कूड़ा बदबू देने लगता है। और दूसरी ओर कूड़ा उठाने वाला हर माह 200 रुपया लेता है और बिल भी नहीं देता है। जब बिल न देने और ज्यादा पैसा लेने की बात पर विरोध करते हैं तो वेतन कम मिलने की बात का सहारा ले लेते हैं।
गोमतीनगर में भी यही हाल
विराट खंड गोमतीनगर में रहने वाली संगीता सिंह ने बताया कि कूड़ा उठाने वाला रोजाना आता है। लेकिन, 300 रुपये लेकर जाता है और कभी बिल देता है कभी नहीं देता है। तीन महीने से नगर निगम की रसीद भी नहीं दिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जोनल अधिकारी संजय यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने का टेंडर होता है। ठेकेदार हर घर से इसके लिए 100 रुपये लेते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को पक्की रसीद भी उपलब्ध कराई जाती है। यह पैसा सीधे नगर निगम के खाते में जमा होता है। अगर इसके अतिरक्त पैसा लिया जाता है तो इसमें जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge