TRENDING TAGS :
Lucknow News: 438 अवैध नियुक्तियों पर मंत्री को बचाने के आरोप ! अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त में की शिकायत, कार्रवाई की मांग
अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश लोकायुक्त को शिकायत सौंपी है।
Photo- Amitabh Thakur
Lucknow Today News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश लोकायुक्त को शिकायत सौंपी है। उन्होंने यूपी सरकार में मंत्री पर विभाग में हुई 438 अवैध नियुक्तियों के दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।
अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त को भेजी शिकायत
आजाद अधिकार सेना अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि दस्तावेजों के अनुसार वर्ष 2006 में तत्कालीन प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक डॉ. गुरदीप सिंह द्वारा समूह 'ग' और 'घ' में 438 अवैध नियुक्तियाँ की गई थीं। इस पूरे मामले की कई बार जांच कराई गई, लेकिन हर बार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
क्या है आरोप
अमिताभ ठाकुर के मुताबिक, वर्ष 2020 में शासन के आदेश पर बनी तीन सदस्यीय जांच समिति ने 24 सितंबर 2020 को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में 438 अवैध रूप से नियुक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। साथ ही, डॉ. गुरदीप सिंह और 20 अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने और पूरे मामले की सतर्कता जांच कराने की संस्तुति की गई थी।
अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त से की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट मंत्री कपिल देव अग्रवाल के दबाव में पिछले साढ़े चार वर्षों से शासन स्तर पर लंबित पड़ी हुई है। उन्होंने इस मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए लोकायुक्त से मांग की है कि न सिर्फ गलत तरीके से भर्ती हुए लोगों के खिलाफ, बल्कि उन्हें नियुक्त करने और उन्हें बचाने वाले अधिकारियों और नेताओं पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge