Balrampur News: भाई की कराई हत्या, 50 हजार की सुपारी देकर कराया ब्लाइंड मर्डर, 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

Balrampur News: राजू उर्फ रऊफ की हत्या में छोटा भाई मारुफ निकला मास्टरमाइंड, सुपारी देकर कराई निर्मम हत्या; पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Jun 2025 10:53 PM IST
Brothers murder, Blind murder of Karai by giving Rs 50,000, police reveal in 72 hours
X

भाई की कराई हत्या, 50 हजार की सुपारी देकर कराया ब्लाइंड मर्डर, 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए चौंकाने वाला सच उजागर किया है। राजू उर्फ रऊफ की हत्या उसके ही छोटे भाई मारुफ ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना से जुड़ी कई अहम चीजें भी बरामद की हैं।

19 जून को एमएलटीडी तटबंध के पास झाड़ियों में राजू उर्फ रऊफ का शव मिला था। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। हत्या का मुकदमा उसके छोटे भाई मारुफ ने ही दर्ज कराया था। प्रारंभिक जांच में मारुफ लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, फॉरेंसिक रिपोर्ट, और सर्विलांस डेटा से पुलिस को संदेह हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो मारुफ ने सब कुछ कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया

एसपी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मारुफ ने राजू की नशे की लत, हिंसक व्यवहार और घर में कलह से परेशान होकर उसकी हत्या की साजिश रची। उसने गुड्डू, आफताब और अंसार अहमद को सुपारी देकर हत्या करवाई। हत्या 18 जून की रात को की गई, जब गुड्डू राजू को नशा कराने के बहाने बंधे की ओर ले गया और वहां लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ई-रिक्शा, दो बाइक, चार मोबाइल फोन, 42,100 रुपये नकद, और घटनास्थल से गायब लोहे की रॉड भी बरामद की है। आरोपियों में से आफताब और अंसार पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी, जिसका मुख्य मास्टरमाइंड खुद मृतक का सगा भाई निकला।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!