TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में संपत्ति विवाद में भाई ने फावड़े से किया हमला, सिर फटा, उंगलियां कटीं
Balrampur News: बलरामपुर में भाई ने भाई पर जानलेवा हमला किया, सिर फटा, उंगलियां कट गईं।
Balrampur News
Balrampur News: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक भाई ने ही अपने सगे भाई पर पत्नी, बेटे-बेटी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा और जिंदगी मौत के बीच जूझता रहा।
मामला बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर क्षेत्र का है। जहां के ग्राम पंचायत ओडाझार निवासी सैयद अब्दुल माबूद ने बताया कि 1 सितंबर को वह अपने घर पर बिजली की वायरिंग का काम करा रहे थे। तभी उनका सगा भाई, भाभी, भतीजा, भतीजी और एक अन्य युवक वहां आ धमके। आरोप है कि इन सभी ने अचानक उन पर फावड़ा, कुदाल और दरखना से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अब्दुल माबूद का सिर फट गया, दो उंगलियां कट गईं और पूरा शरीर लहूलुहान हो गया।पीड़ित का कहना है कि यदि समय पर गांव के लोग बीच-बचाव न करते तो उनकी लाश घर से उठती। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर पर चार टांके लगाए और हाथ की चोटों का इलाज किया।
“जिन्हें बच्चों से बढ़कर प्यार दिया, उन्हीं ने किया वार”
अस्पताल के बेड पर लेटे अब्दुल माबूद की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने रोते हुए कहा– “मैंने अपने भाई के बच्चों को कभी पराया नहीं समझा। जितना अपने बेटों-बेटियों को प्यार किया, उससे ज्यादा दुलार उन्हें दिया। पढ़ाई-लिखाई से लेकर हर जरूरत में साथ खड़ा रहा। लेकिन उन्हीं ने मुझ पर फावड़ा- कुदाल से हमला कर दिया। यह सोचकर दिल टूट गया कि जिन्हें अपनी औलाद से बढ़कर माना, वही मेरी जान लेने पर उतारू हो गए।”
पीड़ित ने आरोप लगाया कि यह हमला उनकी संपत्ति हड़पने की नीयत से किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर न पहुंचते तो आज उनकी अर्थी उठ रही होती।घटना के बाद अब्दुल माबूद ने तुलसीपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित न्याय की उम्मीद में लगातार अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि स्थानीय थाना तुलसीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!