Balrampur News: महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जिला स्तर पर कार्यक्रम, तैयारी जारी

Balrampur News: तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 9:00 बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण और माल्यार्पण किया जाएगा।

Pawan Tiwari
Published on: 30 Sept 2025 7:05 PM IST
Gandhi Jayanti, Lal Bahadur Shastri Jayanti
X

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जिला स्तर पर कार्यक्रम  (photo: social media )

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद में परंपरागत एवं धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 9:00 बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण और माल्यार्पण किया जाएगा।

नगर क्षेत्र में प्रातः 6:00 से 6:30 बजे तक “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” की टैगलाइन के साथ प्रभात फेरी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजन में किया जाएगा। यह फेरी एमपीपी इंटर कालेज से शुरू होकर अम्बेडकर तिराहा, तिकोना पार्क, राम मिष्ठान भंडार और वीर विनय चौराहा पर समाप्त होगी। इसके बाद सुबह 7:00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्रभात फेरियों का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी प्रकार प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी समाप्ति स्थल पर, एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्र में अमृत सरोवर स्थली पर महात्मा गांधी और बाबा साहब डॉ. बी.आर. आंबेडकर की मूर्ति या उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम, समाज निर्माण और संविधान निर्माण से जुड़े विषयों पर वाद-विवाद, गोष्ठी एवं सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

समस्त कार्यालयों और विद्यालयों में वरिष्ठ अधिकारियों, प्रधानाचार्यों या अध्यक्षों द्वारा प्रातः 9:00 बजे गांधी जी एवं डॉ. आंबेडकर के चित्र का अनावरण और माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद उनके जीवन, संघर्ष, देश सेवा और मूल्यों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही संविधान निर्माण, मौलिक अधिकार, अनुच्छेद 51क के तहत नागरिक कर्तव्यों और अद्यतन संविधान संशोधनों पर विचार गोष्ठी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

नगर पालिका परिषद मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य विभाग फल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी गतिविधियों को भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराएं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!