बलरामपुर नगर पालिका का सख्त अल्टीमेटम: अतिक्रमण हटाएं वरना बुलडोज़र चलेगा

Balrampur News: बलरामपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, अवैध कब्जों पर सख्ती जारी

Pawan Tiwari
Published on: 29 Aug 2025 2:13 PM IST
बलरामपुर नगर पालिका का सख्त अल्टीमेटम: अतिक्रमण हटाएं वरना बुलडोज़र चलेगा
X

 Balrampur Illegal Encroachment News

Balrampur News: आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तेज़ी पकड़ता जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि शहर की सड़कों, गलियों और बाजारों से अवैध कब्ज़े किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।पिछले कुछ दिनों में प्रशासन ने लगभग 40 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, जहां बुलडोज़र चलाकर रास्तों को खाली कराया गया। इससे अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।

इसके बावजूद जहां अभी भी अतिक्रमण बना हुआ है, वहां प्रशासन ने लोगों को अंतिम चेतावनी जारी कर दी है।नगर पालिका प्रशासन की ओर से मोहल्लों, वार्डों और प्रमुख बाजारों में लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे स्वयं अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा नगर पालिका की टीम जबरन कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आखिरी विकल्प के तौर पर बुलडोज़र चलाया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण आमजन को आए दिन जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। संकरी गलियों और मुख्य बाज़ारों में दुकानों के बाहर बनाए गए पक्के और कच्चे ढांचे यातायात को बाधित करते हैं। इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।नगर पालिका परिषद ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

साथ ही कहा है कि यदि लोग खुद आगे बढ़कर कब्जा हटाएंगे तो उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी। लेकिन चेतावनी के बाद भी अगर अवैध ढांचे बने रहे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।नगर पालिका की इस सख्त कार्यवाही से जहां कब्जाधारियों में खौफ है, वहीं आम लोग अभियान का स्वागत कर रहे हैं । स्थानीय लोगों का कहना है अतिक्रमण के चलते लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी और जाम जैसी समस्या बन रही थी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!