TRENDING TAGS :
SP ऑफिस से कुछ दूरी पर स्थित अमन लॉज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस छापेमारी से मचा हड़कंप
Balrampur News: कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, नगर कोतवाल सुधीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
एसपी ऑफिस के पास अमन लॉज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर नगर क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की। बस स्टॉप के पास स्थित अमन लॉज पर अचानक छापेमारी करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हैरानी की बात यह है कि अमन लॉज से कुछ ही दूरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय क्षेत्र अधिकारी नगर कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर कोतवाली मौजूद है। अब ऐसे में बड़े सवाल या उठ रहे हैं की पुलिस को कैसे पहले सूचना नहीं मिल पाई है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, नगर कोतवाल सुधीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
छापेमारी करीब 15 मिनट तक चली
जानकारी के अनुसार, छापेमारी करीब 15 मिनट तक चली। इस दौरान अमन लॉज से पुलिस ने कुछ लड़कियों और पुरुषों को पकड़ा। सूत्रों की मानें तो यहां लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था, जिसकी शिकायतें पुलिस तक कई बार पहुंची थीं। बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। गुरुवार की इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सूत्रों की माने तो करीब 12 से 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। हालांकि यह संख्या आधिकारिक रूप से पुष्टिनहीं है। न्यूज़ ट्रैक की इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमन लॉज में काफी समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं। लोग इस पर आपत्ति जताते रहे लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से इस धंधे को बढ़ावा मिल रहा था। उनका कहना है कि जिस पैमाने पर यह काम चल रहा था, उससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब पुलिस की इस छापेमारी से लोगों ने राहत की सांस ली है और कड़े कदम उठाने की मांग की है।
नगर कोतवाल प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि छापेमारी की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि उन्होंने पकड़े गए लोगों की संख्या या उनकी पहचान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की। वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री से पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और जिम्मेदारों की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



