बलरामपुर सदर तहसील में तहसीलदार और अधिवक्ता आमने-सामने, वकीलों ने स्थानांतरण की उठाई मांग

Balarampur News: बलरामपुर में तहसीलदार-अधिवक्ता विवाद, तबादले की उठी मांग

Pawan Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 12:33 PM IST
बलरामपुर सदर तहसील में तहसीलदार और अधिवक्ता आमने-सामने, वकीलों ने स्थानांतरण की उठाई मांग
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद की सदर तहसील में मंगलवार को नामांतरण प्रकरण को लेकर तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अधिवक्ता संतोष पाण्डेय नामांतरण संबंधी मामले में तहसीलदार विश्वदीप तिवारी से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान किसी बिंदु पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और बहस तीखी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख तहसीलदार ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुला लिया।

वकीलों का आरोप है कि पुलिस के आने के बाद तहसीलदार ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। इससे अधिवक्ताओं में नाराजगी फैल गई। गुस्साए अधिवक्ता तहसीलदार के कक्ष की ओर बढ़े, जिस पर कर्मचारियों और पुलिस ने तहसीलदार को सुरक्षित कक्ष में पहुंचाकर दरवाजा बंद कर दिया। अचानक हुई इस घटना से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर एकत्र हुए और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं का कहना था कि तहसीलदार लगातार अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता और असहयोगपूर्ण रवैया अपनाते हैं, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने तत्काल स्थानांतरण की मांग की।घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को शांत करने का प्रयास किया।

बाद में जिला बार संघ अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता एसडीएम से मिले। उन्होंने तहसीलदार के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल तबादले की मांग रखी।एसडीएम ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई पर उच्च स्तर से विचार किया जाएगा। फिलहाल इस विवाद से तहसील परिसर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा और अधिवक्ता तहसीलदार के खिलाफ एकजुट दिखाई दिए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!