Balrampur News: यूट्यूब चैनल हैक कर रंगदारी मांगने वाले दो साइबर अपराधी बिहार से गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर में यूट्यूबर का चैनल हैक, 8 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

Pawan Tiwari
Published on: 24 Sept 2025 3:23 PM IST
Balrampur News: यूट्यूब चैनल हैक कर रंगदारी मांगने वाले दो साइबर अपराधी बिहार से गिरफ्तार
X

Balrampur YouTuber Channel Hacked

Balrampur News: जनपद बलरामपुर से एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। यहां एक लोकप्रिय यूट्यूबर का चैनल हैक कर साइबर ठगों ने 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और चैनल न लौटाने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। बलरामपुर पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए बिहार से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है।यह मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैया भीखपुर का है। यहां के निवासी विनय कुमार पुत्र मनीराम का यूट्यूब चैनल @Factuvinay है, जिसके लगभग 33.5 लाख सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल से हर महीने लाखों की कमाई होती है।

पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि 9 अगस्त 2025 को उनका यूट्यूब चैनल अचानक हैक हो गया। इसके बाद उन्हें धमकी भरे कॉल आने लगे। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार निवासी बताया और चैनल वापस करने के एवज में ₹8 लाख की मांग की। विनय ने तुरंत साइबर क्राइम थाना बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए मुकदमा संख्या 09/25 को धारा 308(2), 319(2), 318(4) BNS व आईटी एक्ट की धारा 43(A), 66, 66(C), 66(D) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक आर.पी. यादव और उपनिरीक्षक आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पीड़ित के साथ मिलकर योजना बनाई और आरोपियों को पकड़ने की रणनीति बनाई।योजना के अनुसार पीड़ित ने आरोपियों से बात कर उन्हें कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुपए लेने के बहाने बुलाया। जैसे ही आरोपी पहुंचे, पीड़ित ने इशारा कर पहचान कराई और पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मो. शाहिल रजा पुत्र फिरोज आलम और मो. शब्बीर रजा पुत्र मो. मिस्टर के रूप में हुई। दोनों बिहार के ग्राम झुन्नी इस्तंबरार, नगर बेला, पूर्णिया के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक एंड्रॉइड फोन और एक आईफोन 13 बरामद किया है।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर चैनल हैक किया और फिरौती की मांग की।

वे अब तक पीड़ित से ₹1,60,500 वसूल चुके थे और कुल ₹8 लाख की डिमांड की गई थी। धमकी दी गई थी कि रकम न मिलने पर चैनल बेच दिया जाएगा और पीड़ित के परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर बलरामपुर लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!