Balrampur News: बलरामपुर में लीनिंग और गेमिंग एप के जरिए बड़ा साइबर फ्रॉड, तीन और आरोपी गिरफ्तार

Balrampur News: एक बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लीनिंग एप और गेमिंग एप के माध्यम से लोगों से अवैध तरीके से धन एकत्रित कर रहे थे।

Pawan Tiwari
Published on: 25 Aug 2025 3:49 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में लीनिंग और गेमिंग एप के जरिए बड़ा साइबर फ्रॉड, तीन और आरोपी गिरफ्तार
X

Balrampur cyber fraud

Balrampur News: बलरामपुर जिले की ललिया पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लीनिंग एप और गेमिंग एप के माध्यम से लोगों से अवैध तरीके से धन एकत्रित कर रहे थे। इससे पहले इस नेटवर्क से जुड़े नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अब तक कुल 85 बैंक खातों को ट्रैक कर चुकी है, जिनका उपयोग संदिग्ध लेनदेन के लिए किया गया था।

इस बार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्न रूप में हुई है:

राहुल मिश्रा, पुत्र जयप्रकाश मिश्रा, निवासी अमेठी (वर्तमान में लखनऊ),

निर्मल कुमार, पुत्र पेशकार, निवासी फर्रुखाबाद (वर्तमान में आशियाना, लखनऊ),

धर्मेंद्र सिंह, पुत्र भारत सिंह, निवासी औरैया (वर्तमान में सरोजिनी नगर, लखनऊ)।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह नेटवर्क लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सक्रिय है, और कई आरोपी अभी भी फरार हैं।

कैसे करते थे साइबर फ्रॉड

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और सट्टा एप के जरिए आम जनता से पैसा जुटाते थे। इसके लिए वे फर्जी फर्मों के नाम से करंट अकाउंट खुलवाते, ताकि बड़े लेनदेन में कोई अड़चन न आए।ये लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म पर साइबर एजेंटों से संपर्क करते थे और शार्प पे, सुपर पे, ब्रो पे जैसे एप्लिकेशन से मिली धनराशि को अन्य सुरक्षित बैंक खातों में ट्रांसफर कर देते थे। प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर उन्हें 2% से 3% तक कमीशन मिलता था।अगर किसी बैंक खाते पर शिकायत दर्ज हो जाती या खाता फ्रीज हो जाता, तो वे तुरंत नया अकाउंट एक्टिवेट कर लेते थे।

क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेशों तक पहुंचता था पैसा

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल बैंक खातों तक सीमित नहीं थे, बल्कि वे बायनेन्स (Binance) और अन्य क्रिप्टो वॉलेट्स का भी इस्तेमाल करते थे। इसके जरिए बड़ी धनराशि काटकर शेष रकम देश-विदेश में मौजूद साइबर अपराधियों को ट्रांसफर की जाती थी।

पुलिस की अपील

एसपी बलरामपुर ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और शीघ्र ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध कॉल, एप या लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक खाते की जानकारी साझा न करें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!