TRENDING TAGS :
Balrampur News: बड़ी धोखाधड़ी: मुख्यमंत्री उद्दमी ऋण योजना में लोन की रकम हड़पने वाला बैंक मैनेजर और उसका साथी गिरफ्तार
Balrampur News एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने सुनील कुमार वर्मा को 9 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कराकर मात्र 99 हजार रुपये दिए और शेष लगभग 7 लाख रुपये गबन कर लिए।
मुख्यमंत्री उद्दमी ऋण योजना में लोन की रकम हड़पने वाला बैंक मैनेजर और उसका साथी गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Balrampur News: यूपी की बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्दमी ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण का धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में इंडियन बैंक के मैनेजर अयोध्या प्रसाद और उसके सहयोगी बृजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
ये है पूरा मामला
एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने सुनील कुमार वर्मा को 9 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कराकर मात्र 99 हजार रुपये दिए और शेष लगभग 7 लाख रुपये गबन कर लिए। आरोप था कि मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत इंडियन बैंक शाखा रेहरा बाजार में नौ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था।
लेकिन शाखा प्रबंधक अयोध्या प्रसाद ने अपने सहयोगी रेहरा बाजार में इंडियन बैंक का जन सुविधा केंद्र चलाने वाले रिंकू शर्मा और मुंशीलाल वर्मा निवासी धानेपुर के साथ मिलकर सात लाख रुपये निकाल लिए और सुनील को सिर्फ 99 हजार रुपये दिए गए। तहरीर के बाद एसपी ने मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच कराई। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि आरोपियों ने बताया कि वह जानबूझकर अपनी तैनाती ग्रामीण क्षेत्र में कराई थी। गांवों के बैंक में आने वाले कम पढ़े लिखे लोगों को विश्वास में लेकर बेवकूफ बनाकर पैसा कमाना आसान रहता है।
बताया कि ऋण आदि के लिए दलाल या अवैध एजेंट बनाते हैं। इन्हीं के माध्यम से ग्राहकों का काम करते हैं। भरोसे में लेकर उनके ऋण का पैसा निकालकर थोड़ा बहुत उनको दे देते हैं। धोखाधड़ी कर लोन का बचा हुआ पैसा गबन कर लेते हैं। शिकायतकर्ता सुनील कुमार वर्मा को 09 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराकर शिकायतकर्ता को 99 हजार रुपये दिए थे और शेष लगभग 07 लाख रुपये सहयोगियों के साथ मिलकर ले लिए थे।
इस ऋण को कराने में बृजेश कुमार की न्यू बृजेश बैटरी सर्विस रेहरा बाजार व करनैलगंज गोंडा की न्यू शक्ति मशीनरी स्टोर का फर्जी कोटेशन व बिल तैयार कराकर ऋण स्वीकृत कराया और बाद में उनको कमीशन देकर रुपये वापस स्वयं प्राप्त कर लिए।
पुलिस ने बताया
एसपी ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर और उसके सहयोगी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन स्वीकृत कराकर सरकारी धन का गबन करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या प्रसाद पुत्र शिवपूजन जौहरी निवासी मिठाई वाटिका न्यू लिट्रिल चैम्प स्कूल पटेल नगर मनिकापुर गोण्डा और बृजेश कुमार सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना रेहरा बाजार पर धोखाधड़ी का मुकदमा आईपीसी की धारा 420,409और 120 बी पंजीकृत किया गया था। अन्य आरोपियों में असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना और रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि शेष फरार आरोपी सुरेश वर्मा और मुंशीलाल वर्मा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge