Balrampur News: बलरामपुर डीएम का औचक निरीक्षण, शिक्षा व एमडीएम पर सख्त निर्देश

Balrampur News: बलरामपुर के गोंदीपुर प्राथमिक विद्यालय में डीएम पवन अग्रवाल ने निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई, उपस्थिति और मिड-डे मील की गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश।

Pawan Tiwari
Published on: 12 Sept 2025 6:01 PM IST
Audit of Balrampur DM, education and strict instructions on MDM
X

बलरामपुर डीएम का औचक निरीक्षण, शिक्षा व एमडीएम पर सख्त निर्देश (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के परिषदीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने विकास खंड बलरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय गोंदीपुर का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे

निरीक्षण के दौरान डीएम पवन अग्रवाल कक्षाओं में पहुंचे और बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे। बच्चों द्वारा दिए गए उत्तरों से उन्होंने अधिगम स्तर का आकलन किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की शैक्षिक प्रगति में और सुधार लाने के लिए नवीन तरीकों का इस्तेमाल करें और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दें।

डीएम ने विद्यालय में नामांकन के अनुपात में उपस्थिति को और बढ़ाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से सतत संवाद बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजीकृत सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएं। उन्होंने चेताया कि विद्यालयों में घटती उपस्थिति शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोईघर का भी जायजा लिया। उन्होंने भोजन बनाने की प्रक्रिया, सामग्री की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति देखी। डीएम ने निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन (एमडीएम) बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ वातावरण में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रसोईघर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित हो और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एमडीएम शेड का निर्माण कराने के निर्देश

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में एमडीएम शेड का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेड बनने से बच्चों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से भोजन उपलब्ध हो सकेगा।निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी और विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते रहें और शिक्षा की गुणवत्ता तथा सुविधाओं की स्थिति पर लगातार नजर रखें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!