TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
Siddharthnagar News: बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने स्कूल प्रगति पर कड़े निर्देश दिए।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री बलराम सिंह की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पीएम श्री स्कूल (फेज-1 एवं फेज-2) के अंतर्गत निर्धारित मानकों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अब तक 51,465 बच्चों का नामांकन हो चुका है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय कर सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रेस, जूता-मोजा आदि की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई है, अतः अभिभावकों को प्रेरित किया जाए कि वे बच्चों को सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति ड्रेस, जूता-मोजा पहन कर सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्रांट्स कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट्स ग्रांट, टीएलएम ग्रांट आदि के व्यय की पारदर्शिता और उपयोगिता पर बल दिया। उन्होंने टीचिंग टाइम टेबल एवं निपुण लक्ष्य की गाइडलाइंस के अनुपालन का निर्देश भी दिया।पीएम श्री स्कूलों में एमडीएम शेड, टाइलिंग, छत मरम्मत, बाउंड्री वॉल आदि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कार्य में लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!