Lucknow News: बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन, प्रदेश भर के विद्यालयों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

Lucknow News: शिक्षा निदेशक लखनऊ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर ही लगभग 90 प्रतिशत समस्याओं के निस्तारण की संस्तुति कर दी।

Virat Sharma
Published on: 22 Aug 2025 4:24 PM IST
Basic Education Welfare Committee issues 11-point memorandum
X

बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन, प्रदेश भर के विद्यालयों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज (Photo- Newstrack)

Lucknow News: बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक की अध्यक्षता और प्रदेश प्रमुख महासचिव राजीव यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया। समिति द्वारा शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं विद्युत शक्ति निदेशक लखनऊ को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने के दौरान कई विशिष्ट पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।

विद्यालय संचालन से जुड़ी तमाम अन्य समस्याएं उठाई गई

ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्री-प्राइमरी कक्षाओं की मान्यता, आरटीई के तहत फंड की अनियमितता, और विद्यालय संचालन से जुड़ी तमाम अन्य समस्याएं उठाई गईं। शिक्षा निदेशक लखनऊ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर ही लगभग 90 प्रतिशत समस्याओं के निस्तारण की संस्तुति कर दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्री-प्राइमरी तीनों कक्षाओं के संचालन को लेकर शीघ्र मान्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि आरटीई फंड संबंधित शिकायतों पर जिलावार जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

समाधान का आश्वासन

इस अवसर पर अन्य कई मुद्दों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। ज्ञापन में प्रस्तुत किए गए शेष 10 प्रतिशत मुद्दों को अन्य विभागों से संबंधित मानते हुए वहां से समाधान का आश्वासन प्राप्त हुआ है। समिति को पूर्ण विश्वास है कि इनके अथक प्रयासों से जल्द ही प्रदेश के हज़ारों विद्यालयों को राहत और स्थायित्व मिलेगा, जिससे विद्यालयों को जिला स्तरीय अधिकारियों के शोषण से भी मुक्ति मिल सकेगी।

बड़ी संख्या में शिक्षक हुए शामिल

ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाले दीन पाल, प्रदेश महासचिव गिरीश पटेल, मनोज मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता हिरदेश सिंह, प्रदेश कानूनी सलाहकार मुकेश मामगई, प्रदेश मीडिया प्रभारी आसिफ अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पॉल और कई जनपदों से सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इनमें जिला अध्यक्ष बरेली मदन लाल शर्मा, महासचिव संतोष यादव (पीलीभीत), किशन लाल मौर्य (पीलीभीत), संयुक्त सचिव संजीव कुमार त्यागी, राकेश वाजिद रजा, डॉ. कृष्ण पाल गंगवार, उदय राज सिंह यादव, नवीन चोपड़ा, पुष्पेंद्र कुमार राठौर, कृष्ण कुमार राठौर, मनोज कुमार राठौर सहित सैकड़ों शिक्षक भी शामिल रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!