TRENDING TAGS :
Hapur News: सीडीओ का औचक निरीक्षण: शिक्षा गुणवत्ता, मिड-डे मील और साफ-सफाई परख, लापरवाही पर सख्त चेतावनी
Hapur News: निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे और उनकी शिक्षा गुणवत्ता का स्तर परखा।
सीडीओ का औचक निरीक्षण (Photo- Newstrack)
Hapur News: जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गौतम ने सोमवार को विकासखंड हापुड़ के अंतर्गत आने वाले कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय इंटौरी, सादिकपुर, अकडोली और जूनियर विद्यालय अकडोली का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे और उनकी शिक्षा गुणवत्ता का स्तर परखा। उन्होंने अध्यापकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन छात्रों की पढ़ाई कमजोर है, उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीडीओ ने कहा, “विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है। बच्चों की अनुपस्थिति के कारण उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए। जो भी अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने में लापरवाही करेंगे, उनसे संवाद कर समस्या का समाधान किया जाए।”
मिड-डे मील और स्वच्छता पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे मिड-डे मील का भी स्वाद चखा और उसकी गुणवत्ता परखी। उन्होंने रसोईघर, भोजन सामग्री और भंडारण व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन ही परोसा जाए।साथ ही विद्यालय परिसर, कक्षाओं और शौचालयों में साफ-सफाई की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया। सीडीओ ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करने से बच्चों का स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों पर सकारात्मक असर पड़ता है।
निरीक्षण में सभी शिक्षक मिले उपस्थित
निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक समय पर विद्यालय में मौजूद पाए गए। सीडीओ ने उनकी उपस्थिति को सराहते हुए कहा कि शिक्षक नियमित रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में पूरी गंभीरता बरतें।उन्होंने प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी कि शिक्षण के साथ-साथ बच्चों में अनुशासन, नैतिक शिक्षा और जीवन मूल्य विकसित करने की दिशा में भी पहल की जाए।
शिक्षा को लेकर सीडीओ का सख्त रुख
निरीक्षण के अंत में सीडीओ हिमांशु गौतम ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। “जिन विद्यालयों में लापरवाही या अनियमितता पाई जाएगी, वहां जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा के स्तर में सुधार ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!