Balrampur News: पढ़ाई पर जोर: छात्राओं की शिकायत पर DM ने लिया फैसला, विशेषज्ञ शिक्षक होंगे तैनात

Balrampur News: डीएम पवन अग्रवाल ने छात्राओं की पढ़ाई विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती की पहल की है।

Pawan Tiwari
Published on: 1 Sept 2025 4:18 PM IST
DM takes judgment on students’ complaints, specialist teachers will be deployed
X

पढ़ाई पर जोर: छात्राओं की शिकायत पर DM ने लिया फैसला, विशेषज्ञ शिक्षक होंगे तैनात (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज, विशुनपुर विश्राम की छात्राओं की पढ़ाई किसी भी हाल में प्रभावित न हो, इसके लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने गंभीरता से कदम उठाए हैं। कॉलेज में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को देखते हुए उन्होंने तत्काल और स्थायी दोनों स्तरों पर व्यवस्था बनाने की पहल की है। विद्यालय की छात्राओं ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है।

छात्राओं की पढ़ाई में कोई रुकावट न आये

तत्काल समाधान के तौर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत पचपेड़वा में कोचिंग संचालन की अनुमति निदेशक समाज कल्याण से प्राप्त की गई है। इस योजना के अंतर्गत विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों का इंपैनलमेंट (चयन) सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त ने पूरा कर लिया। चयनित शिक्षकों को अब अस्थायी रूप से कॉलेज में पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि छात्राओं की पढ़ाई निरंतर चलती रहे।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि स्थायी समाधान के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है और निरंतर फॉलोअप भी किया जा रहा है। प्रयास यह है कि जल्द से जल्द विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों की नियमित तैनाती कॉलेज में सुनिश्चित हो सके।

स्थानीय अभिभावकों और छात्राओं ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब तक विशेषज्ञ शिक्षकों की अनुपस्थिति से पढ़ाई बाधित हो रही थी, लेकिन प्रशासन की सक्रियता से अब स्थिति सुधरने की उम्मीद है।

शैक्षणिक सत्र सुचारू रूप से चलेगा

उन्होंने विश्वास जताया कि इससे न केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र सुचारू रूप से चलेगा, बल्कि भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की शिक्षा को लेकर शासन और प्रशासन दोनों गंभीर हैं और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!