TRENDING TAGS :
Balrampur News: नकली गुटखा तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने नकली गुटखा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस व एसओजी टीम ने नकली गुटखा और तंबाकू बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए।
नकली गुटखा तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने नकली गुटखा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली गुटखा और तंबाकू का अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली पान मसाला, जर्दा और तंबाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया।
मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की शुरुआत तब हुई जब वादी गौरव दुबे पुत्र शिशु कुमार दुबे, निवासी मोहल्ला खलवा, थाना कोतवाली नगर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। वादी ने आरोप लगाया कि आरोपी कमला पसन्द पान मसाला ब्रांड की नकल कर नकली गुटखा तैयार कर बाजार में बेच रहा है। शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 227/2025 धारा 63 कॉपीराइट एक्ट व 318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
शनिवार को पुलिस व एसओजी टीम ने छापेमारी कर आरोपी इकरामुदीन पुत्र शमसुल्ला निवासी भगौतीगंज, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर को उसके घर, माल गोदाम रोड निकट भगवती स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नकली उत्पाद भी बरामद किए। इनमें नकली कमला पसन्द पान मसाला के 07 बंडल (210 पैकेट), नकली जर्दा कमला पसन्द डबल ब्लैक के 03 बंडल (210 पैकेट), नकली लोहा अनिर्मित तंबाकू के 24 बंडल (840 पैकेट) और नकली लोहा प्रीमियम पान सामग्री के 24 बंडल (840 पैकेट) शामिल हैं।
बरामद किए गए सभी पैकेटों को सील कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकली गुटखा और तंबाकू से लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि लोगों तक मिलावटी और खतरनाक उत्पाद न पहुंच सकें।
गिरफ्तार आरोपी इकरामुदीन को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय भेजा गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में नकली पान मसाला व तंबाकू उत्पादों की बिक्री और निर्माण में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!