TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में लूटकांड: बुर्काधारी बदमाशों ने तमंचे-चाकू से नकदी व जेवर लूटे
Balrampur News: भीख मांगने के बहाने घुसे बुर्काधारी बदमाशों ने 40 हजार नकद व जेवरात लूटे।
बलरामपुर में लूटकांड: बुर्काधारी बदमाशों ने तमंचे-चाकू से नकदी व जेवर लूटे (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के बहुती गांव में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। गांव में भीख मांगने के बहाने घुसे दो बुर्काधारी बदमाशों ने तमंचा और चाकू की नोक पर घर की महिला को डरा-धमकाकर 40 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, दो युवक बुर्का पहनकर बिस्मिल्ला के घर पहुंचे और भीख में पांच-पांच रुपए मांगे। इसके बाद उन्होंने राशन और चावल की मांग की। जैसे ही घर की महिला शहनाज अंदर राशन लेने गई, आरोपी उसके पीछे कमरे में घुस गए। वहां पहुंचकर उन्होंने तमंचा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और अलमारी खुलवाकर उसमें रखे नगदी व जेवरात निकाल लिए।लूट के दौरान बदमाशों ने महिला के मुंह पर नशीली दवा से भरा रूमाल रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उस समय घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था। परिजन या तो बच्चों को स्कूल लेने गए थे या नमाज पढ़ने। कुछ समय बाद होश आने पर शहनाज ने किसी तरह शोर मचाया और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना अध्यक्ष ओपी सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की घटना ने पूरे इलाके में खौफ पैदा कर दिया है। महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त और चौकसी न बढ़ाई गई तो बदमाश किसी भी समय फिर से वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!