लगातार बारिश से बलरामपुर में बाढ़ जैसी स्थिति, कई गांव प्रभावित,लालिया हरैया मार्ग पर बह रहा पानी

Balrampur News: बलरामपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांव जलमग्न

Pawan Tiwari
Published on: 16 Sept 2025 8:40 PM IST
लगातार बारिश से बलरामपुर में बाढ़ जैसी स्थिति, कई गांव प्रभावित,लालिया हरैया मार्ग पर बह रहा पानी
X

Balrampur Rain News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब तराई क्षेत्र में दिखना शुरू हो गया है। जिले के कई इलाकों में पहाड़ी नालों के उफान से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ललिया सुपर मार्ग पर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। वहीं, आधा दर्जन गांवों के लोगों को बाढ़ के पानी से जूझना पड़ रहा है।

पिछले दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश के चलते पहाड़ी नाला हेंगहा उफान पर है। इसके पानी से इटैहिया प्राथमिक विद्यालय और गांव के कई घर जलमग्न हो गए हैं। नाले का जलस्तर बढ़ने से करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस चुका है। ग्रामीण अपने घरों का सामान निकालकर ऊंचे स्थानों पर रख रहे हैं।ग्रामीणों शिवराम, लालता प्रसाद, बाबादीन, अशरफ, मोहरी, जनकराम, शमशेर, नदीम और अकरम का कहना है कि नाले का पानी सीधे गांव में घुस रहा है। ललिया-बनघुसरी और बनघुसरी-अम्बरनगर मार्ग पर दो फीट तक पानी बह रहा है, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

तराई क्षेत्र के पहाड़ी नाले हेंगहा, गौरिया, कचनी, बूढ़ी राप्ती और खैरनाला सीधे पहाड़ों से जुड़े हैं। बारिश होते ही इन नालों का पानी गांवों तक पहुंच जाता है। किसानों ने बताया कि बाढ़ के पानी से धान और गन्ने की फसलों को कुछ हद तक फायदा जरूर हुआ है, लेकिन गांवों की कच्ची सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है।

ग्राम प्रधान रामजागे गुप्ता ने कहा कि बनघुसरी और इटैहिया गांव नाले के किनारे नीचले भूभाग पर बसे हैं। इसी कारण हर बार बारिश में पानी भर जाता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस बीच सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व टीम को प्रभावित गांवों में भेजकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!