TRENDING TAGS :
Chandauli News: फिर सड़क पर पहुंचा बाढ़ का पानी, बांध से पानी छोड़े जाने पर सताने लगा खतरा
Chandauli News: चंदौली में बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा, सड़कें जलजमाव से प्रभावित।
फिर सड़क पर पहुंचा बाढ़ का पानी (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद में बांधों से पानी छोड़ने के बाद फिर सदर तहसील क्षेत्र के बबुरी इलाके में पानी बढ़ने लगा है। पानी बढ़ने से एक बार फिर मुगलसराय चकिया मार्ग पर जल जमाव की स्थिति होने लगी है। इससे आवागमन करने वालों को जहां परेशानी हो रही है वहीं आसपास के ग्रामीणों को फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है। बबुरी के पास गड़ई नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी का बह रहा है और नदी में बह कर आए घास फूस से पुलिया जाम हो गई,जल जमाव को लेकर प्रशासन तत्काल जेसीबी के माध्यम से सफाई अभियान में जुट गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के बबुरी इलाके सहित कर्मनाशा, चंद्रप्रभा व गड़ई नदी के तटवर्ती इलाकों में बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा फिर सताने लगा है।बांधों के पानी के कारण मुगलसराय से चकिया जाने वाले मार्ग पर पानी बढ़ने लगा है। बबुरी के समीप गड़ई नदी पर बने पुल से भी पानी बह रहा है और नदी में बह कर आए घास फूस से पुल जाम हो गया है, जिसकी सुरक्षा को लेकर तत्काल जिला प्रशासन उसके साफ सफाई में जुट गया और जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई किया जा रहा है।
तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही
पिछले दिनों पहाड़ों में बारिश होने के बाद बांध से पानी में नदी में छोड़े जाने के बाद तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मचाई थी, जिससे मुगलसराय चकिया तथा चंदौली बबुरी मार्ग पर भी पानी भरने के कारण बंद हो गया था,फिर सोमवार से बांधों से पानी नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे पानी के बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा सताने लगा है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन सावधानी बरत रहा है और लोगों की समस्याओं को दूर करने में जुटा हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!