Chandauli News: सरकारी नाले पर अतिक्रमण बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत, घरों में भी पहुंच गया पानी

Chandauli News: ग्रामीणों का कहना है कि नाले का प्राकृतिक प्रवाह बाधित होने के कारण पानी भर गया है और लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 31 July 2025 4:03 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली ज़िले के ग्राम सभा प्रतापपुर में सरकारी नाले पर अतिक्रमण ग्रामीणों के लिए भारी मुसीबत बन चुका है। गांव के मुख्य नाले पर दो लोगों द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया गया है, जिससे बरसात के मौसम में पानी का बहाव रुक गया है और उसका सीधा असर ग्रामीणों के घरों पर पड़ रहा है। भारी बारिश के बाद पानी घरों में घुसने लगा है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि नाले का प्राकृतिक प्रवाह बाधित होने के कारण पानी भर गया है और लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया है। इससे घरों में रखे सामान नष्ट हो रहे हैं और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है, जो कीचड़ और गंदगी के बीच आने-जाने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने लेखपाल और राजस्व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लेखपाल और संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह अतिक्रमण हुआ है और अब उसकी वजह से पूरे गांव को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अतिक्रमण हटाकर नाले की सफाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!