TRENDING TAGS :
किर्गिस्तान में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, गैड़ास बुजुर्ग में चल रहा था फर्जी कार्यालय
Balrampur News: बलरामपुर के गैड़ास बुजुर्ग में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने 25 लाख की ठगी की
Balrampur scam News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में विदेश में मोटे वेतन वाली नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर शातिर ठगों ने बलरामपुर जनपद के गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के दर्जनों लोगों से करीब 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला उजागर होने के बाद डीएम पवन अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पुरैना बुलंद निवासी मोहम्मद हारून और बांक भवानीपुर निवासी गुलाम मोहम्मद सहित 23 लोगों से किर्गिस्तान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने रकम ऐंठी। आरोप है कि बस्ती और गोरखपुर से आए दो युवकों ने जुलाई में गैड़ास बुजुर्ग में एक बैंक के पास कार्यालय खोला था। उन्होंने लोगों को विदेश भेजने का झांसा दिया और कहा कि वहां उन्हें मोटी सैलरी वाली नौकरी मिलेगी। कुछ दिनों तक छोटे-छोटे भुगतान लेकर लोगों का भरोसा जीता, फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये वसूल लिए।
नसीब अली नामक पीड़ित ने बताया कि उनसे 70 हजार रुपये लिए गए जबकि अन्य 20 लोगों से करीब 25 लाख रुपये ठग लिए गए। शुरू में ठगों ने यह तक दिखाया कि उन्होंने पहले भी कई लोगों को विदेश में नौकरी दिलाई है। फोन पर कुछ “संतुष्ट उम्मीदवारों” से बात भी कराई गई, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ गया।
25 सितंबर तक कार्यालय चालू रहा, इसके बाद अचानक ऑफिस बंद कर सभी आरोपी फरार हो गए। लोगों ने जब संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिले। इसके बाद पीड़ितों ने एकजुट होकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल तीन पीड़ित ही आगे आए हैं, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि जांच के दौरान और लोग सामने आएंगे।
सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही ठगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि विदेश में नौकरी या वीजा से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया के लिए केवल अधिकृत एजेंसियों से ही संपर्क करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!