Balrampur News: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एम.एल.के. कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Balrampur News: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एम.एल.के. कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन, छात्रों ने सीखा माइंडफुलनेस और तनाव-प्रबंधन के उपाय।

Pawan Tiwari
Published on: 12 Sept 2025 7:10 PM IST
Balrampur News: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एम.एल.के. कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
X

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के एम.एल.के. (पी.जी.) कॉलेज, बलरामपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा “Change the Narrative Against Suicide” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन 12 सितंबर 2025 को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर हुआ।अंतिम दिन का शुभारंभ कार्यशाला संयोजक स्वदेश भट्ट, आयोजन सचिव कृतिका तिवारी, सह संयोजक डॉ. वंदना सिंह एवं सह संयोजक सुनील कुमार शुक्ल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

पहले सत्र में प्रशिक्षक विवेक सिंह (परामर्शदाता, टेलीमानस) ने प्रतिभागियों को माइंडफुलनेस एवं तनाव-प्रबंधन तकनीक का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आत्महत्या पर बनी नकारात्मक धारणाओं को संवेदनशील संवाद, सहानुभूति और जिम्मेदार संचार के माध्यम से बदला जा सकता है।

समापन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडे ने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं और उन्हें सकारात्मक प्रवक्ता बनने की प्रेरणा देते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. एस.पी. मिश्र ने कहा कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं, बल्कि रोकी जा सकने वाली सामाजिक-स्वास्थ्य समस्या है।

उन्होंने सामाजिक कलंक को तोड़ने, मानसिक दृढ़ता (Resilience) को विकसित करने और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक संवाद स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव कृतिका तिवारी ने किया, तकनीकी सहयोग राजर्षि मणि त्रिपाठी ने प्रदान किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वंदना सिंह ने किया। इस अवसर पर परामर्श समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे आत्महत्या रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता फैलाएंगे, संकटग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करेंगे और सामूहिक प्रयासों से आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने का कार्य करेंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!