Mainpuri News: एलएलबी छात्र ने की आत्महत्या, पत्नी से अनबन बनी वजह

Mainpuri News: मैनपुरी में एलएलबी छात्र ने पत्नी से अनबन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी।

Ashraf Ansari
Published on: 9 Sept 2025 4:14 PM IST
LLB student commits suicide, wife leaves unbanned burden
X

एलएलबी छात्र ने की आत्महत्या, पत्नी से अनबन बनी वजह (Photo- Newstrack)

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोनू अली पुत्र शकील अहमद निवासी महटोली के रूप में हुई है। मोनू शिकोहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था और पढ़ाई में मेधावी माना जाता था। अचानक इस तरह की घटना से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

पत्नी से हुई अनबन

घटना गांव महटोली की है। जानकारी के मुताबिक मोनू का शव उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में जामुन के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोनू बुखार से पीड़ित था और लगातार अपनी पत्नी से फोन पर बात कर उसे घर लौटने के लिए कह रहा था। दरअसल, उसकी पत्नी 25 अगस्त को अपने मायके बर्नाहल चली गई थी और वहीं रह रही थी।

परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह मोनू ने पत्नी को फोन किया, लेकिन पत्नी ने उसका नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। इससे आहत होकर मोनू घर से बाहर चला गया और देर तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करने निकले तो खेत में उसका शव पेड़ से लटका मिला।


मोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी जुड़वां बहन मोनी से उसका विशेष लगाव था। मोनू के बड़े भाई जावेद और आबिद मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बहन मोनी ने बताया कि भाई अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए कई दिनों से परेशान था। इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मोनू की शादी दो साल पहले बर्नाहल की ही एक युवती से हुई थी। विवाह के बाद से ही दोनों के बीच संबंधों में खटास बनी रहती थी। घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है और लोग छात्र की असामयिक मौत से स्तब्ध हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!