Balrampur News: "नो हेलमेट-नो फ्यूल" अभियान: बलरामपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने "नो हेलमेट-नो फ्यूल" अभियान के तहत सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया।

Pawan Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 5:03 PM IST
Balrampur News: नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान: बलरामपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान “नो हेलमेट-नो फ्यूल” के तहत बलरामपुर पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने का कार्य लगातार जारी है। अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले यात्रियों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना है ताकि सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को कम किया जा सके।

यह अभियान प्रदेश स्तर पर 1 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। बलरामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डी.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी यातायात उमेश सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अभियान को गंभीरता से लागू किया जा रहा है।जनपद के विभिन्न प्रमुख पेट्रोल पंपों – राज आयल संतोषी माता, राजेंद्र फिलिंग स्टेशन धरमपुर, केजीएन फिलिंग स्टेशन नहरवाला गंज, हनुमंत कृपा फिलिंग स्टेशन गोदीपुर आदि स्थानों पर पुलिस टीम ने पहुंचकर लोगों को हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया। पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दिया जाए।

अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन से ही सुनिश्चित हो सकती है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान दंडात्मक न होकर लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।प्रभारी यातायात उमेश सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर लगातार निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने वाले चालकों को न तो पेट्रोल मिलेगा और न ही किसी तरह की ढील दी जाएगी। बलरामपुर पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!