TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर के उतरौला में सरयू नहर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Balrampur News: बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में सरयू नहर से अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। पुलिस शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच कर रही है। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नयेनगर गांव के पास सरयू नहर में एक अज्ञात पुरुष का शव तैरते हुए देखा। शव दिखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और तुरंत घटना की जानकारी उतरौला पुलिस को दी गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के गांवों में पूछताछ कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अचानक शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर से शव निकलने की घटना असामान्य है, जिससे लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मामला हादसे का है, आत्महत्या का या फिर हत्या का। या यह हादसाह सकता है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।स्थानीय लोगों की माने तो नहर के पास अक्सर लोग मछली पकड़ने और घूमने आते-जाते हैं, लेकिन इस तरह का दृश्य पहली बार सामने आया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और मौत की असल वजह जानने में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!