Banda News: बाँदा कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर को, राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता

Banda News: बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 11वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर को आयोजित होगा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि, 350 छात्रों को मिलेगी उपाधि।

Anwar Raza
Published on: 14 Oct 2025 5:31 PM IST
X

Banda News: बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा का ग्यारहवाँ दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर 2025 को बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की माननीया राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आई.ए.आर.आई.), नई दिल्ली के निदेशक एवं कुलपति डॉ. चेरुकुमल्ली श्रीनिवास राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डॉ. राव देश के प्रसिद्ध मृदा वैज्ञानिक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुल 350 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें 240 स्नातक, 87 स्नातकोत्तर और 15 पीएच.डी. शोधार्थी शामिल हैं। कुल 19 स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएँगे, जिनमें 7 छात्राएँ और 12 छात्र सम्मानित होंगे। सर्वश्रेष्ठ स्नातक छात्र के रूप में बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि के अंश सक्सेना को चान्सलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। समारोह में सभी छात्र-छात्राएँ पारंपरिक भारतीय परिधान में शामिल होंगे।

कुलसचिव प्रो. एस.के. सिंह ने बताया कि इस वर्ष उपाधियों के कागज में विशेष परिवर्तन किया गया है। अब सभी उपाधियाँ सिंथेटिक कागज पर मुद्रित होंगी, जो पानी और तेल प्रतिरोधी है तथा हाथ से फाड़ी नहीं जा सकती। इससे उपाधियाँ लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगी।


दीक्षांत समारोह से पूर्व 7 से 14 अक्टूबर तक "दीक्षोत्सव 2025" के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माननीया राज्यपाल महोदया के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने दुरेडी, खप्टिहाकला, मवई, चहितारा एवं अछरौड़ ग्रामों के विद्यालयों में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच कहानी कथन, चित्रकला, भाषण एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिताएँ कराईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करेंगी और संग्रहालय एवं कला दीर्घा का उद्घाटन करेंगी। बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की पहल की जा रही है। इस वर्ष समारोह में हमीरपुर जिले के 100 आंगनवाड़ी केंद्रों को माननीया कुलाधिपति द्वारा आंगनवाड़ी किट प्रदान की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले उत्तर क्षेत्रीय किसान मेला 2026 (12 से 14 फरवरी 2026) की विवरणिका का विमोचन भी राज्यपाल महोदया द्वारा किया जाएगा।

गत वर्ष विश्वविद्यालय ने अनेक उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। राजभवन के मार्गदर्शन में पहली बार नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त कर विश्वविद्यालय ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस वर्ष 57 नई शोध परियोजनाएँ तैयार की गईं और 33 सक्रिय परियोजनाओं पर कार्य जारी है। विश्वविद्यालय द्वारा अलसी, तिल और तोरई की नई प्रजातियाँ विकसित की गई हैं।

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत चार प्रदर्शन इकाइयाँ स्थापित की गईं। बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत 2363 क्विंटल प्रमाणित बीज का उत्पादन किया गया। राज्य स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर को महामहिम राज्यपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ केवीके पुरस्कार मिला, वहीं एक वैज्ञानिक को मुख्यमंत्री सम्मान और पाँच शिक्षकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से नवाज़ा गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!