Jaunpur News: वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, मुख्य अतिथि होंगे रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त

Jaunpur News: बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Nilesh Singh
Published on: 22 Aug 2025 5:10 PM IST
Jaunpur News: वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, मुख्य अतिथि होंगे रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त
X

VBSPU Convocation 2025

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी सभी समिति संयोजकों को दी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीक्षांत समारोह के सुचारु संचालन हेतु कुल 53 समितियों का गठन किया गया है। कुलसचिव ने सभी समितियों से उनकी तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट ली।

प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि इस वर्ष दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रेसीडेंट (डिवाइसेज़ एंड सेल्स) श्री सुनील दत्त। उन्होंने सभी संयोजकों से अपील की कि वे अपनी टीमों के साथ पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ तैयारियों में जुट जाएं।उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षणिक आयोजन नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की गरिमा और पहचान का उत्सव होता है। इसलिए सभी समितियां इसे ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और अनुकरणीय बनाने में कोई कमी न छोड़ें। इस अवसर पर संयोजकों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए, ताकि समारोह को और अधिक सफल बनाया जा सके।

बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रो. मानस पांडेय, छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजकुमार सोनी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजबहादुर, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो. रवि प्रकाश, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अनु त्यागी, उपकुलसचिव बबीता सिंह, अजीत प्रताप सिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न समितियों के संयोजक उपस्थित रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!