TRENDING TAGS :
Lucknow News: CMS में अन्तर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन का भव्य आगाज ! भजन सम्राट अनूप जलोटा की मौजूदगी ने बांधा समां
International Music Conference: समारोह में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने सीएमएस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत के माध्यम से हम व्यक्ति के चिन्तन, मनन और सोच को रचनात्मक दिशा में मोड़ सकते हैं।
Lucknow News: Photo News Track
Lucknow Toady News: राजधानी के सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की ओर से आयोजित चार-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन का भव्य उद्घाटन स्कूल के डा. जगदीश गांधी ऑडिटोरियम में हुआ। बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा उपस्थित हुए। वहीं सम्मेलन में 21 से 24 अगस्त तक श्रीलंका, नेपाल और देश के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक बाल संगीतज्ञ भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन में पहुंचे संगीत की प्रमुख हस्तियां
उद्घाटन समारोह में भातखण्डे यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर मांडवी सिंह, दिल्ली से पधारे प्रख्यात तबला वादक नीरज कुमार, बांसुरी वादक कार्तिकेय वशिष्ट और एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ द रॉयल स्कूल्स ऑफ म्यूजिक, लंदन की इंडिया हेड, सोनिया खान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अनूप जलोटा ने सीएमएस की सराहना की
समारोह में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने सीएमएस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत के माध्यम से हम व्यक्ति के चिन्तन, मनन और सोच को रचनात्मक दिशा में मोड़ सकते हैं। ऐसी संगीत यात्राएं सामाजिक उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएमएस के इस प्रयास की सराहना की, जो उभरती संगीत प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर लाने का कार्य कर रहा है।
समारोह में सीएमएस छात्रों का शानदार प्रदर्शन
समारोह में सीएमएस छात्रों ने प्रमुख अतिथियों और देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में एक शानदार शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्कूल प्रार्थना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने आर्केस्ट्रा, कोरियोग्राफी और बाँसुरी वादन सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इन कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण में संगीत की मधुरता को समाहित किया।
प्रतियोगिताओं की शुरुआत: छात्रों के लिए रोचक आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन की संयोजिका और सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें एकल गायन, एकल वादन, समूह गान, रॉक बैण्ड, ताल तरंग और पेपर प्रजेन्टेशन जैसी प्रतियोगिताएँ प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में कई प्रसिद्ध संगीतज्ञ शामिल हैं, जिनमें क्रिस वाल्टर्स, दिगंत चौधरी, डेमियन डेनियल और त्रिवेणी जैसे नाम शामिल हैं।
आगामी कार्यक्रमों का आयोजन
सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का सिलसिला कलशुक्रवार को सुबह 9 बजे से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में शुरू होगा। पहले दिन प्रातकालीन सत्र में समूह गान और अपरान्ह सत्र में एकल गायन की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। वहीं यह सम्मेलन संगीत के प्रति छात्रों की रुचि और समर्पण को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है, जो निश्चित ही संगीत क्षेत्र में नए सितारे उभारने में मदद करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!