Lucknow News: CMS में तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कांफ्रेंस: कार्यक्रम में देश-विदेश से पहुंचे प्रमुख विद्वजन

CMS International Interfaith: राजधानी के सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कांफ्रेंस का भव्य उद्घाटन सोमवार को कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ।

Virat Sharma
Published on: 11 Aug 2025 8:14 PM IST
Lucknow News
X

CMS International Interfaith Conference

Lucknow Today News: राजधानी के सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कांफ्रेंस का भव्य उद्घाटन सोमवार को कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की। इस दौरान ब्रजेश पाठक पाठक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच परस्पर विश्वास को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए एकता और सौहार्द की भावना के साथ सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

धर्म से जीवन मूल्यों की शिक्षा और आध्यात्मिक प्रगति का संदेश: प्रो. गीता गांधी

इस विशेष मौके पर सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि धर्म हमें जीवन मूल्यों पर चलना सिखाता है और हमारी आध्यात्मिक प्रगति में सहायक होता है। उन्होंने सीएमएस की विचारधारा में सभी धर्मों के पूर्ण सम्मान की बात करते हुए कहा कि इस सम्मेलन से छात्रों और युवा पीढ़ी को एकता और शांति के साथ समाज के विकास की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।

विश्व धर्मों के बीच समन्वय स्थापित करने का संकल्प

इस अवसर पर सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस और सम्मेलन की संयोजिका ख्याति लांबा ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन विभिन्न धर्मों के बीच समन्वय स्थापित करने में सफल होगा। वहीं सम्मेलन में सीएमएस छात्रों ने देश-विदेश से पधारे विद्वजनों, धर्मावलम्बियों और न्यायविदों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

विद्वजनों ने साझा किया धार्मिक समन्वय का महत्व

सम्मेलन के पहले दिन अपराह्न सत्र में पहुंचे देश-विदेश से आए विद्वजन और धर्मावलम्बी पत्रकारों से मिले और सम्मेलन के उद्देश्यों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने एक स्वर में कहा कि धार्मिक समन्वय सामाजिक विकास की धुरी है, और विभिन्न धर्मों की समानताओं पर जोर देते हुए भाईचारे और समन्वय को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाना चाहिए। इन विद्वजनों का मानना है कि इस सम्मेलन का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख विद्वजन

इंटरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स में भाग लेने के लिए देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित विद्वजन शामिल हो रहे हैं। इनमें न्यायमूर्ति डा. आदिल ओमर शरीफ (डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीटूयशनल कोर्ट ऑफ इजिप्ट), डा. सैली हम्मूद (कम्युनिकेशन एण्ड डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट, लेबनान), डा. डेविड रिस्ले (संस्थापक, जस्टिस वाइसेज एण्ड गॉड यूनाइट्स, अमेरिका), भृगु पीठाधीश्वर पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज (राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय सर्वधर्म संसद), मौलाना ए आर शाहीन कासमी (जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड पीस आर्गनाइजेशन, नई दिल्ली) जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

1 / 10
Your Score0/ 10
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!