TRENDING TAGS :
Lucknow News: लविवि में कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी अप्रोचेज इन रिसर्च विषय पर कार्यशाला: देशभर से प्रतिभागियों ने लिया भाग
Lucknow University: कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने आयोजन की विषयवस्तु, संसाधन व्यक्तियों द्वारा दिए गए व्याख्यानों, और व्यावहारिक सत्रों की भी सराहना की।
Lucknow University Program
Lucknow Toady News: लखनऊ विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग के जैव सूचना विज्ञान केंद्र में 6 अगस्त 2025 को कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी अप्रोचेज इन रिसर्च विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह कार्यशाला 4 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो. मनुका खन्ना के उद्घाटन से शुरू हुई और 6 अगस्त को समापन हुआ। कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. यूएन द्विवेदी, पूर्व कुलपति एवं पूर्व प्रति-कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण व्याख्यान
कार्यशाला के दौरान मुख्य व्याख्यान डॉ. मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान ने दिया। उन्होंने औषधि डिजाइनिंग के जैव सूचना विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में कुल 15 व्याख्यान और व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए, जो जैव सूचना विज्ञान और औषधि डिजाइनिंग के क्षेत्र में आधुनिक और बुनियादी दृष्टिकोणों को कवर करते थे। इन सत्रों का संचालन प्रमुख विशेषज्ञों जैसे डॉ. वेद प्रकाश पांडे, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश, और डॉ. राज कमल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
देशभर से प्रतिभागियों ने लिया भाग
कार्यशाला में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, वनस्थली विद्यापीठ, डॉ. आरएमएलयू अयोध्या, एसजीपीजीआई, और लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के छात्र शामिल थे। प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान दिए गए व्याख्यानों और संसाधन व्यक्तियों से प्राप्त जानकारी की सराहना की।
कार्यशाला की सफलता पर जुटी सराहना
कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने आयोजन की विषयवस्तु, संसाधन व्यक्तियों द्वारा दिए गए व्याख्यानों, और व्यावहारिक सत्रों की भी सराहना की। यह कार्यशाला जैव सूचना विज्ञान के क्षेत्र में शोधकर्ताओं को नई जानकारी और तकनीकी दृष्टिकोण से अवगत कराने में सफल रही, जिससे शोध के क्षेत्र में नई संभावनाओं की शुरुआत हो सके।
समापन सत्र में विशेषज्ञों का योगदान
समापन सत्र के दौरान प्रो. सुधीर मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यशाला के सफल आयोजन पर समापन भाषण दिया। कार्यशाला की रिपोर्ट डॉ. राज कमल श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में डॉ. समीर शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ के. मिश्रा, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह (आयोजन सचिव) डॉ. रुद्र प्रकाश ओझा (कोषाध्यक्ष), डॉ. मीनल गर्ग, डॉ. कुसुम यादव, डॉ. निशा सिंह, डॉ. मधु कामले, डॉ. आशुतोष सिंह आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!