Gorakhpur News: DDU में 44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को, पहली बार यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर आयोजन

Gorakhpur News: इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर से बाहर स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ ऑडिटोरियम में किए जाने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन ऑडिटोरियम में पीएम-उषा योजना के तहत रिनोवेशन कार्य प्रगति पर है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 July 2025 5:33 PM IST
gorakhpur news
X

gorakhpur news

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियों की शुरुआत कर दी गई है। इसी क्रम में विभिन्न आयोजन समितियों के गठन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रो. नंदिता और आई.पी. सिंह को समन्वयक नियुक्त किया गया है। शीघ्र ही अन्य समितियों की भी घोषणा की जाएंगी। जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि सत्कार, मंच सज्जा, सुरक्षा, तकनीकी सहयोग एवं प्रमाणपत्र वितरण आदि से संबंधित दायित्व तय किए जाएंगे।

इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर से बाहर स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ ऑडिटोरियम में किए जाने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन ऑडिटोरियम में पीएम-उषा योजना के तहत रिनोवेशन कार्य प्रगति पर है। दीक्षांत समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनके संचालन हेतु अलग-अलग उपसमितियाँ गठित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन एक हफ्ते भीतर समस्त समितियों का गठन पूर्ण कर लेना चाहता है, ताकि समयबद्ध, समन्वित एवं भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।

18 जुलाई को बुलाया गया

विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, बीएससी (गृह विज्ञान) वर्ष-2025 प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 गृह विज्ञान विषय में जिन छात्र/छात्राओं ने आनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरें हैं। वे समस्त छात्र/छात्राएं प्रवेश हेतु समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 18 जुलाई को विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में प्रातः 10.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। प्रवेशार्थियों को चाहिए कि अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, हाई स्कूल अंकपत्र की मूलप्रति, इण्टरमीडिएट अंकपत्र की मूलप्रति, चरित्र प्रमाणपत्र की मूलप्रति, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं माइग्रेसन प्रमाण पत्र की मूलप्रति के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लेकर प्रवेश हेतु सत्यापन के लिए उक्त स्थान एवं समय पर उपस्थित रहे।

आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रवेशार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आय प्रमाणपत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है। क्षैतिज आरक्षण से सम्वन्धित संवर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अधतन मूल प्रमाण पत्र एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!